एमजी मोटर ब्रेज़ा/वेन्यू के मुकाबले विकसित करेगी कॉम्पैक्ट एसयूवी

MG SUV

एमजी कॉम्पैक्ट एसयूवी के भारत में 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह कथित तौर पर एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी

भारत में एमजी मोटर इंडिया ने साल 2019 में अपनी एसयूवी एमजी हेक्टर के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। यह कार कंपनी के लिए देश में हिट प्रोडक्ट बनकर उभरी है। इस एसयूवी की सफलता से उत्साहित एमजी ने न केवल भारत में इस कार के तीन पंक्ति वाले एडिशन हेक्टर प्लस को लॉन्च किया, बल्कि कंपनी इस वक्त भारत में जेडएस ईवी और ग्लॉस्टर सहित चार मॉडलों की बिक्री करती है।

कंपनी यही नहीं रूकना चाहती है और अपने लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। कार निर्माता अब इस साल सितंबर में अपने जेडएस ईवी के पेट्रोल एडिशन को एस्टर नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी से होगा। इसके अलावा खबर यह भी है कि कंपनी भारत में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी लॉन्च कर सकती है।

दरअसल हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने पुष्टि की है कि एमजी भारत में सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी गुजरात में अपने हलोल प्लांट की क्षमता को 80,000 यूनिट से बढ़ाकर 1,00,000 यूनिट प्रति वर्ष करने की योजना पर कार्य कर रही है, ताकि एस्टर को समायोजित किया जा सके।MG-SUV.jpegराजीव ने आगे कहा कि हमें हलोल में पूरी क्षमता का उपयोग करने की आवश्यकता है, जो 1,00,000 यूनिट तक जा सकती है। उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि अगले एक-दो सालों में अगर हम हलोल प्लांट में 1,00,000 वाहनों का उत्पादन शुरू कर देते हैं, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। इसी नींव पर पर हम फिर सब-4-मीटर सेगमेंट में प्रवेश करेंगे।

वैसे देखा जाए तो भारत में एमजी मोटर द्वारा एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लाया जाना समझ में आता है, क्योंकि यहाँ कंपनी किसी भी सब-4-मीटर एसयूवी की बिक्री नहीं करती है। ऐस में अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी कारों से होगा।

दरअसल एमपीवी और हैचबैक लाइनअप के नीचे एक उपस्थिति बनाने के लिए और कंपनी हैचबैक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अपनी मजबूत स्थिति का लाभ उठाने पर विचार कर रही है। इसलिए कंपनी के लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे बेहतर विकल्प लग रहा है। हालांकि अभी तक इस आगामी एसयूवी के बारे में कोई विवरण सामने नहीं आया है, लेकिन इसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।