फरवरी 2021 में MG Motor की बिक्री में 215 फीसदी की वृद्धि – Hector, Gloster, ZS EV

2021 MG Hector
empty wooden plank on foreground,auto advertising backplate,california,USA.

एमजी मोटर इंडिया ने फरवरी 2021 में 4,300 यूनिट से भी अधिक की बिक्री की है, जो कि भारत में कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने फरवरी 2021 में 4,329 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि भारत में कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। कंपनी भारत में मुख्य रूप से हेक्टर (MG Hector), जेडएस ईवी MG (ZS EV) और ग्लॉस्टर (MG Gloster) जैसे तीनों वाहनों की बिक्री करती है।

कंपनी द्वारा यहाँ अपना व्यवसाय शुरू करने के बाद से यह बिक्री अब तक की सबसे अधिक रिटेल बिक्री है। कंपनी ने फरवरी 2021 में सालाना आधार पर 215 प्रतिशत की भारी वृद्धि होने सूचना दी है। इसके पहले फरवरी 2020 में भारत में एमजी के बिक्री की संख्या केवल 1,376 यूनिट ही थी। इस तरह इस बार करीब 2,953 यूनिट ज्यादा बेचीं गई है।

बता दें कि भारत में एमजी की बिक्री हमेशा 3 हजार यूनिट से नीचे रही, लेकिन जनवरी 2021 में बिक्री 3,600 यूनिट को पार कर गयी थी, जो कि मासिक आधार पर 20.18 प्रतिशत की वृद्धि रही और 727 यूनिट ज्यादा है।

MG ZS EV

इस तरह एमजी मोटर्स ने फ़रवरी महीने में ZS इलेक्‍ट्रि‍क के साथ-साथ कंपनी के सभी मॉडल्‍स के प्रोडक्‍शन, बुकिंग व सेल्‍स के आंकड़ों में भी वृद्धि‍ दर्ज की है। इस बारे में एमजी मोटर के सेल्‍स डायरेक्‍टर राकेश सिदाना ने कहा कि सेल्‍स में हुई इस बढ़ोतरी से हमें बेहद ख़ुशी हो रही है और यह हमें काफ़ी प्रोत्‍साहन देने वाला आंकड़ा है।

राकेश सिदाना ने आगे कहा कि ज्यादातर शहरों में चार्जिंग की सुविधा उपलब्‍ध होने से इलेक्ट्र‍िक गाड़ि‍यों की मांग में भी इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है। यह वृद्धि‍ मार्च महीने में भी जारी रहने की पूरी उम्‍मीद है। हम पूरी कोशि‍श कर रहे हैं कि वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके।

Mg gloster suv

पिछले हफ्ते, ऑटो निर्माता ने अपने वडोदरा संयंत्र, गुजरात में 50,000 वें हेक्टर के उत्पादन कि सूचना दी थी। कंपनी वर्तमान में भारत में एकमात्र प्लांट का संचालन करती है। भारत में पैर जमाते समय, कंपनी ने हालोल के तत्कालीन जीएम प्लांट को ख़रीदा था क्योंकि ऑटोमेकर ने भारत में कारोबार बंद कर दिया था। एमजी ने हाल ही में ऑल-न्यू हेक्टर 2021 को सीवीटी विकल्प, शैंपेन ब्लैक इंटीरियर, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, और अन्य सुविधाओं के साथ लॉन्च किया है। फरवरी में आपूर्ति श्रृंखला चुनौतियों के बावजूद Gloster का उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ा है।