फरवरी 2022 में एमजी की बिक्री में हुई 5 फीसदी की वृद्धि – हेक्टर, ग्लॉस्टर, एस्टर, जेडएस ईवी

MG Astor-8
Picture credit - Lakshyajit Handique

फरवरी 2022 में एमजी ने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 4528 यूनिट की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि है

एमजी मोटर इंडिया ने आज फरवरी 2022 के लिए अपनी बिक्री के आकड़ों की घोषणा कर दी है। पिछले महीने एमजी को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने फरवरी 2022 में कुल मिलाकर 4528 यूनिट की बिक्री की है, जो फरवरी 2022 में बेची गई 4,329 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि है।

एमजी ने जनवरी 2022 में भी भारतीय बाजार में कुल 4,306 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी उल्लेखनीय वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट है कि भारत में एमजी की मांग मजबूत बनी हुई है और स्वस्थ बुकिंग गति प्राप्त की है। कंपनी ने आपूर्ति श्रृंखला बाधाओं के बीच भी अच्छे तरीके से काम किया है और आशाजनक विकास गति का अनुभव कर रही है।

कंपनी ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में अपनी एस्टर एसयूवी को लॉन्च किया था, जो खरीदारों के बीच मजबूत रुचि प्राप्त की है। एमजी लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एस्टर की आपूर्ति बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसके अलावा हेक्टर और ग्लॉस्टर ने अपने-अपने सेगमेंट में बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है।MG Hector Shineएमजी जल्द ही भारत में नई जेडएस ईवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस कार को पहली बार 2020 में भारत की पहली इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी के रूप में लॉन्च किया गया था और यह देश में टिकाऊ गतिशीलता के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता की पहचान रही है। नई जेडएस ईवी अपने आरामदायक और प्रीमियम अनुभव के लिए स्टैंडर्ड में सुधार करने के लिए तैयार है।

एमजी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप भारत में ईवी इकोसिस्टम पर काम करना और उसे मजबूत करना जारी रखे हुए है। कंपनी इसका उत्पादन अपने गुजरात के हलोल प्लांट में करेगी, जहां वार्षिक उत्पादन क्षमता 80,000 वाहनों की है और इसमें लगभग 2,500 कार्यबल कार्यरत हैं।MG-Gloster-2.jpgकंपनी अपने कनेक्टेड, ऑटोनॉमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक (CASE) मोबिलिटी के विजन से प्रेरित होकर आज ऑटोमोबाइल सेगमेंट में पूरे ‘अनुभवों’ को बढ़ाया है। इसने भारत में अपनी कारों के साथ कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स पेश किए हैं, जिसमें सबसे पहले भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी एमजी हेक्टर शामिल थी।

इसके अलावा एमजी कारों की अपनी पहचान रही है और देश में इसने पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी एमजी जेडएस ईवी को पेश किया था। यह कंपनी भारत में पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर की भी पेशकश करती है, जबकि एस्टर भारत की पहली ऐसी एसयूवी रही, जो पर्सनल एआई असिसिटेंस और ऑटोनामस (लेवल 2) तकनीक के साथ पेश की गई है।