2021 में एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में दर्ज हुई 43 प्रतिशत की वृद्धि

MG Astor-5

एमजी ने भारत में 2021 में कुल मिलाकर में 40,273 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 के मुकाबले सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि है

एमजी मोटर इंडिया ने साल 2021 में अपनी बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल भारतीय बाजार में 40,273 यूनिट की बिक्री की है। इसकी तुलना में कंपनी ने भारत में साल 2020 में 28,162 यूनिट कारों की बिक्री की थी। इस तरह ब्रांड ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर कुल 43 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

इस तरह स्पष्ट है कि भारतीय बाजार में एमजी कारों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। यह बिक्री सेडीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी और हेल्थ क्राइसिस के संकट के बीच शानदार कही जा सकती है और यह भी स्पष्ट है कि भारत में साल-दर-साल एमजी की स्थिति मजबूत हुई है।

भारत में एमजी हेक्टर ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है और पिछले साल के अंत में लॉन्च की गई एस्टर को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में इसकी जेडएस ईवी देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जबकि प्रीमियम सेगमेंट में ग्लॉस्टर भी बिक्री के उल्लेखनीय आकड़ों को दर्ज कर रही है।

2021 MG Hector

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने इस अवसर पर कहा कि साल 2021 पूरे ऑटो उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण वर्ष था, लेकिन हम हेल्थ क्राइसिस, वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी और मुद्रास्फीति जोखिम के बीच भी वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रहे, जो कि भारत में हमारे ब्रांड की विश्विसनियता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि ऑटो उद्योग की अनिश्चितता 2022 के पहले 6 महीनों तक जारी रह सकती है और पूरे साल किसी न किसी रूप में बनी रहेगी। इसलिए एमजी मोटर लगातार इन कारकों की निगरानी करेगी और मांग को पूरा करने के लिए अपने परिचालन को संरेखित करेगी। हम एमजी मोटर के खरीददारों को उनके विश्वास को बनाए रखने के लिए धन्यवाद देते हैं।MG-Gloster-2.jpgएमजी ने कहा है कि साल 2020 की तुलना में कंपनी ने साल 2021 में हेक्टर के लिए 21.5 प्रतिशत की वृद्धि, जेडएस ईवी के लिए 145 की वृद्धि और ग्लॉस्टर के लिए 252 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एमजी ने साल का अंत भी महत्वपूर्ण बैकलॉग के साथ किया है और बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहा है।

इसके अलावा एमजी परिवार भारत में अपनी स्थिति को भी मजबूत करने पर भी कार्य कर रही है।  कंपनी के पास गुजरात के हलोल में एक अत्याधुनिक विनिर्माण फैसिलिटी है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 80,000 वाहनों की है और इसमें लगभग 2,500 से भी ज्यादा लोग कार्यरत हैं। आने वाले दिनों में कंपनी अपने इस प्लांट में उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाने पर कार्य कर रही है।