एमजी मोटर इंडिया की पहली तिमाही की बिक्री में दर्ज हुई 69 फीसदी की वृद्धि

2022 MG ZSEV

मार्च 2022 में एमजी ने भारत में कुल मिलाकर 4,721 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मार्च 2021 के 5,528 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 14.6 फीसदी की गिरावट है

एमजी मोटर इंडिया ने पिछले महीने यानी मार्च 2022 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी दिया है, जहाँ कंपनी ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की है। मार्च 2022 में एमजी की कुल मिलाकर 4,721 यूनिट की बिक्री है, वहीं मार्च 2021 में यह आंकड़ा 5,528 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 14.6 फीसदी की गिरावट है।

वहीं जनवरी 2022 की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने कुल 4,528 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 4.2 फीसदी की वृद्धि है। इसके अलावा भारत में एमजी ने 2021 की चौथी तिमाही की तुलना में 2022 की पहली तिमाही में 69 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कहना है कि कि वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण कंपनी आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं से अत्यधिक प्रभावित हुई है।

वर्तमान में एमजी मोटर इंडिया देश में एस्टर, हेक्टर, ग्लॉस्टर और जेडएस ईवी की बिक्री करती है और उसने पूछताछ और बुकिंग में सकारात्मक गति देखी है। इस तरह यह भी स्पष्ट है कि दुनिया भर में मौजूदा आपूर्ति बाधाओं की अस्थिरता के बाद भी कार निर्माता अपने उत्पादन तक लगातार पहुँच रही है और खरीददारों को उनकी कारों की डिलीवरी दे रही है।MG Astor-8कंपनी ने कहा है कि हाल ही में लॉन्च की गई ऑल-न्यू जेडएस ईवी को मार्च में 1,500 से अधिक बुकिंग के साथ एक मजबूत ग्राहक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। नई जेडएस ईवी को उन्नत तकनीक के साथ सबसे बड़ी इन-सेगमेंट 50.3 kWh बैटरी मिली है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर 461 किमी प्रमाणित रेंज पेश करती है।

एमजी मोटर भारत में एक स्थायी भविष्य बनाने की दृष्टि से ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने को बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाना जारी रखे हुए है। खबरों की मानें तो कंपनी देश में एक नई और किफायती छोटी इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रूपए हो सकती है।MG Hector Shineहाल ही में सामने आई रिपोर्ट का कहना है कि आगामी एमजी इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत के लिए तैयार किए गए वैश्विक प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। यह नई कार कंपनी की वॉल्यूम ईवी कार होगी और प्रोडक्शन लिंक्ड (पीएलआई) योजना के लिए सरकार के दिशानिर्देशों को पूरा करने के लिए इसे भारी स्थानीयकृत किया जा सकता है। यह मूलतः एक इलेक्ट्रिक हैचबैक हो सकती है।