एमजी मोटर इंडिया ने धनतेरस पर दिल्ली-एनसीआर में 100 से अधिक ईवी की डिलीवर

updated mg ZS EV-4

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में भारत में विंडसर ईवी को लॉन्च किया है, जिसकी प्रमाणित रेंज 332 किमी की है

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में एक ही दिन में 100 से अधिक ईवी की डिलीवरी की घोषणा की है। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, कंपनी ने भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी – एमजी विंडसर, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी – एमजी जेडएस ईवी और द स्ट्रीट-स्मार्ट कार – एमजी कॉमेट की 100+ यूनिट वितरित कीं है। यह एमजी के ईवी मॉडलों के लिए कार खरीदारों के बढ़ते उत्साह को दोहराता है।

एमजी विंडसर ने हाल ही में बुकिंग की घोषणा के 24 घंटों के भीतर 15,176 बुकिंग हासिल करने वाली भारत की पहली यात्री ईवी बनने की उपलब्धि हासिल की है। एमजी विंडसर एक सेडान के आराम और एक एसयूवी के विस्तार को जोड़ती है। जो एयरोडायनामिक डिजाइन, शानदार इंटीरियर, सुरक्षा, स्मार्ट कनेक्टिविटी और 332 किमी की रेंज के साथ पेश की जाती है।

वहीं एमजी कॉमेट स्ट्रीट-स्मार्ट कार अंदर से बड़ी और बाहर से कॉम्पैक्ट है और 55+ कनेक्टेड फीचर्स और आई-स्मार्ट तकनीक प्रदान करती है। छोटे टर्निंग रेडियस के साथ इसका व्यावहारिक डिजाइन तंग पार्किंग स्थानों में गतिशीलता को बढ़ाता है और शहर में ड्राइविंग को सुविधाजनक बनाता है। एमजी जेडएस ईवी प्रीमियम फीचर्स, विशाल इंटीरियर, आई-स्मार्ट तकनीक और 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स प्रदान करता है।

mg comet ev-18

यह लंबी दूरी की पारिवारिक ड्राइव के लिए उपयुक्त 461 किमी की रेंज प्रदान करता है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बैटरी-ए-ए-सर्विस (BaaS) के माध्यम से एक अनूठी ईवी स्वामित्व योजना पेश की थी, यह लचीला स्वामित्व कार्यक्रम बैटरी की अग्रिम लागत को समाप्त करता है, जिससे ग्राहक केवल इसके उपयोग के लिए भुगतान कर सकते हैं।

अद्वितीय बैटरी-ए-ए-सर्विस (BaaS) कार्यक्रम के तहत, विंडसर 9.99 लाख रुपये + बैटरी किराये पर 3.5 रुपये प्रति/किमी की दर से उपलब्ध है। वहीं एमजी कॉमेट ईवी 4.99 लाख + बैटरी किराये पर 2.5 रुपये प्रति/किमी से शुरू होती है और एमजी ZS ईवी को 13.99 लाख रुपये + बैटरी किराये पर 4.5 रुपये प्रति/किमी की दर से पेश किया गया है।

MG windsor EV

एमजी विंडसर कई उद्योग-प्रथम सुविधाओं से सुसज्जित है। इसकी पहली-इन-सेगमेंट एयरो लाउंज सीटें 135 डिग्री रिक्लाइन क्षमता के ज्यादा आराम प्रदान करती है, जबकि 604-लीटर का बूट स्पेस सामान के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी अगले साल कई नयी कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनमें ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट और एमजी एस्टर फेसलिफ्ट शामिल हैं।