भारत में आने वाली एमजी कारों की सूची में हमने नई एस्टर, ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट और क्लाउड ईवी के बारे में बताया है
एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए जेएसडबल्यू ग्रुप के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। 2024 एमजी एस्टर को पेश करने के बाद कार निर्माता भारत में नए मॉडल पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। हम यहाँ भारत में आने वाली तीन नई एमजी कारों की डिटेल्स लेकर आए हैं।
1. एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई एमजी ग्लॉस्टर में जल्द ही नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में नया फ्रंट डिजाइन, अपडेटेड हेडलैम्प और टेल-लैम्प, नए अलॉय व्हील और बहुत कुछ मिलेगा। एसयूवी के इंटीरियर में नई कलर स्कीम और डिज़ाइन में कुछ बदलाव होने की संभावना है। एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो-डीज़ल और 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन विकल्प जारी रहेंगे।
2. एमजी एस्टर फेसलिफ्ट
हाल ही में एमजी एस्टर फेसलिफ्ट की कुछ पेटेंट इमेज ऑनलाइन लीक हुई हैं। 2025 में एमजी एस्टर के डिजाइन में बड़े बदलाव होने की संभावना है। पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की तस्वीरों के अनुसार एस्टर फेसलिफ्ट में जेडएस ईवी के सिल्हूट को बरकरार रखते हुए एक नया फ्रंट फेशिया मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी को अपने मौजूदा-जनरेशन मॉडल की तुलना में एक नया रियर प्रोफ़ाइल मिलने की उम्मीद है। फीचर्स के मामले में हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली एस्टर कई नए एडवांस फीचर्स से लैस होगी।
3. एमजी क्लाउड ईवी
भारतीय सड़कों पर परीक्षण के बाद एमजी क्लाउड ईवी का डिजाइन पेटेंट हाल ही में ऑनलाइन सामने आया है। इसके 2024 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। क्लाउड ईवी भारत में ब्रांड की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इलेक्ट्रिक कार एक मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन लैंग्वेज का पालन करेगी और आगे और पीछे एलईडी लाइट बार और फ्लश डोर हैंडल से लैस होगी।
केबिन के अंदर क्लाउड ईवी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एमजी क्लाउड ईवी दो बैटरी पैक में उपलब्ध है। इसमें एक 37.9 kWh का बैटरी पैक है जिसकी रेंज 360 किमी है और दूसरा 50.6 kWh का है जिसकी रेंज 460 किमी है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होने की उम्मीद है।