एमजी कारों की कीमतें 50,000 रूपए तक बढ़ी, एस्टर स्टाइल और सुपर वेरिएंट की बुकिंग हुई बंद

MG Astor-8
Picture credit - Lakshyajit Handique

एमजी ने अपनी कारों की कीमतों में 20,000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए तक की वृद्धि की है, जिसमें हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर शामिल है

एमजी मोटर इंडिया ने नए वित्तिय वर्ष की शुरूआत के साथ अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है, जिसमें हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर एसयूवी की कीमतों में भी वृद्धि की है। कंपनी ने इसके साथ ही एमजी एस्टर मिडसाइज एसयूवी के दो बेस वेरिएंट वर्तमान में बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इस तरह एस्टर की शुरुआती कीमत भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है।

एमजी कारों की कीमतों में वृद्धि की बात करें तो ग्लॉस्टर के सभी वेरिएंट की कीमतों में 50,000 रुपये की एक समान बढ़ोतरी की गई है। इसकी कीमत पहले 31.49 लाख रूपए से लेकर 39.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक थी, लेकिन अब यह खरीददारों के लिए 30.99 लाख रुपए से लेकर 38.99 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

वहीं कंपनी ने हेक्टर के सभी वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपए की बढ़ोतरी की है और अब यह 14.15 लाख रूपए से लेकर 20.11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है, जबकि हेक्टर प्लस की कीमतों में 20,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह अब यह खरीददारों के लिए 18.65 लाख रूपए से लेकर 20.75 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।MG Hector Shineइसके साथ ही कंपनी ने एस्टर मिड-साइज एसयूवी के लोअर स्टाइल और सुपर वेरिएंट के लिए बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। कार निर्माता वर्तमान में एस्टर के अपने मौजूदा बुकिंग की डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हालाँकि रिपोर्ट का कहना है कि स्टाइल और सुपर वेरिएंट को जल्द ही वापस लाए जाने की उम्मीद है, जबकि इसके अन्य वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एमजी एस्टर के स्टाइल और सुपर वेरिएंट की बुकिंग अस्थायी रूप से रुकने से एसयूवी के एंट्री कीमत की काफी बढ़ गई है। इसके पहले बेस स्टाइल ट्रिम की कीमत 9.98 लाख रुपए थी, लेकिन अब एंट्री लेवल स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 13.28 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप-स्पेक सेवी टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 17.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।MG Astor Variants details-4खरीददारों के लिए एस्टर 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें स्मार्ट, शार्प और सेवी शामिल है। खबरों के मुताबिक एमजी एस्टर के अधिकांश वेरिएंट के लिए वर्तमान में दो से तीन महीने की औसत प्रतीक्षा अवधि है। हालाँकि नए एंट्री-लेवल स्मार्ट पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट में सबसे ज्यादा प्रतिक्षा अवधि 5 से 6 महीने तक है।

भारत में एमजी एस्टर को दो इंजन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (110 एचपी) शामिल है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 8-स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरा 1.3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (140 एचपी) है, जिसे केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।