एमजी ने 1.32 लाख रूपए तक बढ़ाई कारों की कीमतें – एस्टर, हेक्टर, हेक्टर प्लस, ग्लॉस्टर

MG Hector Shine

एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर और ग्लॉस्टर की कीमतों में 20,000 रूपए से लेकर 1,31,800 रूपए तक की वृद्धि की है

एमजी मोटर इंडिया ने साल 2021 में अपनी बिक्री में 2020 की तुलना में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हालाँकि एमजी के साथ-साथ भारत की लगभग कार निर्माता सेमीकंडक्टर की वैश्विक समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए इनपुट लागतों की भरपाई के लिए कीमतों में वृद्धि करना आवश्यक हो गया है। एमजी ने भी अपनी हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर और ग्लॉस्टर की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है।

वास्तव में एमजी ने हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर और ग्लॉस्टर की कीमतों में 20,000 रूपए से लेकर 1,31,800 रूपए तक की वृद्धि की है। एस्टर की बात करें तो इसे पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था, जो कि खरीददारों के लिए 12 वेरिएंट, 2 पेट्रोल इंजन विकल्प और 3 ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसे स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी के साथ चार वेरिएंट में पेश किया जाता है और इसके साथ कोई डीजल विकल्प नहीं है।

बेस एमजी एस्टर स्टाइल एमटी पेट्रोल की कीमत 20 हजार रुपए बढकर 9.98 लाख रुपए हो गई है, जबकि सुपर वेरिएंट की कीमत 22 हजार रुपये बढ़कर 11.5 लाख रुपए हो गई है। सुपर सीवीटी की कीमत 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी के साथ 12.98 लाख रुपये हो गई है, तो वहीं स्मार्ट एमटी की कीमत में 30 हजार रुपये बढ़कर 13.28 लाख रुपए हो गई है।

MG Astor Variants details-4स्मार्ट सीवीटी, स्मार्ट एटी टर्बो, शार्प एमटी, शार्प सीवीटी जैसे सभी वेरिएंट की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि शॉर्प एटी टर्बो की कीमत 22,000 रुपये बढ़कर 17 लाख रुपये हो गई है। सभी सेवी वेरिएंट में 35,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है और इस तरह टॉप वेरिएंट की कीमत बढ़कर 17.73 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) रूपए हो गई है।

दूसरी ओर एमजी हेक्टर 5-सीटर की कीमत में 45,000 रूपए से लेकर 70,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है। हेक्टर के बेस स्टाइल पेट्रोल एमटी वेरिएंट में 45,000 रूपए की वृद्धि हुई है, जो कि अब 13.95 लाख रूपए हो गई है, जबकि पेट्रोल शाइन एमटी और सीवीटी की कीमत 48,000 रूपए बढ़कर क्रमशः 15 लाख और 15.72 लाख रूपए हो गई है। शाइन स्मार्ट हाइब्रिड की कीमत 62,000 रूपए बढ़कर 17 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हो गई है।

MG-Gloster-2.jpg

हेक्टर के स्मार्ट सीवीटी और एमटी हाईब्रिड में क्रमशः 55,000 और 60,000 रूपए की वृद्धि हुई है, जबकि टॉप पट्रोल शॉर्प सीवीटी की कीमत में 53,000 रूपए की वृद्धि हुई है, जो 19.98 लाख रूपए हो गई है। हेक्टर के डीजल वेरिएंट में 50,000 रूपए से लेकर 70,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है और इस तरह यह अब इसकी कीमत 15.49 लाख रूपए से 19.91 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जा रही है।

एमजी ने अपने 6-सीटर और 7-सीटर हेक्टर प्लस की कीमतों में भी वृद्धि की है। हेक्टर प्लस 6-सीटर बेस वेरिएंट अब स्मार्ट CVT है, जिसकी कीमत में 61,000 रूपए रुपये बढ़कर 18.45 लाख रुपये हो गई है, जबकि शार्प एमटी हाइब्रिड पेट्रोल की कीमत 19 लाख रुपए और शार्प सीवीटी की कीमत क्रमशः 53,000 रुपये और 50,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 20 लाख रुपए हो गई है। डीजल हेक्टर प्लस 6-सीटर स्मार्ट और शार्प में क्रमशः 65,000 रुपये और 55,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इसी तरह हेक्टर प्लस 7-सीटर पेट्रोल सुपर एमटी हाइब्रिड की कीमत 49,000 रुपये बढ़कर 15.96 लाख रुपए हो गई है। डीजल हेक्टर 7-सीटर स्टाइल की कीमत 56 हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद 15.95 लाख रुपए हो गई है। सुपर हेक्टर 7-सीटर की कीमत 51 हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद 17 लाख रुपये है, जबकि स्मार्ट एमटी हेक्टर प्लस 7-सीटर की कीमत 19 लाख रुपये और 7-सीटर डीजल की कीमत 19.9 लाख रुपये है, जो कि क्रमशः 65,000 रुपये और 69,000 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) की वृद्धि है।

एमजी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर के बेस सुपर ट्रिम 7-सीटर की कीमत 1,01,800 रुपए बढ़कर 30,99,800 रुपए और स्मार्ट 6-सीटर की कीमत 1,21,800 रूपए बढ़कर 33,99,800 रुपए हो गई है। इसकी तरह मिड-स्पेक शार्प ट्रिम 7-सीटर और 6-सीटर की कीमत 1,24,800 रूपए बढ़कर 37,42,800 रुपए हो गई है, जबकि टॉप-स्पेक सेवी ट्रिम 7-सीटर और 6-सीटर की कीमत 1,31,800 रूपए बढ़कर क्रमशः 38,99,900 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।