साल 2021 में फेसलिफ्ट अवतार में MG Hector भारत में होगी लॉन्च

mg-hector-review-1-4

एमजी मोटर्स इंडिया अपनी प्रमुख एसयूवी एमजी हेक्टर की कुछ कमियों को दूसरे करने के लिए इसे अपडेट कर सकती है

एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motors India) ने करीब डेढ़ साल पहले यानि जून साल 2019 भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को भारत में जबरदस्त सफलता मिली है और इसी से उत्साहित कंपनी ने न केवल इस एसयूवी के तीन रो वाले एडिशन साल हेक्टर प्लस को लॉन्च किया बल्कि भारत में प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर को भी लॉन्च किया है।

एक खबर की मानें तो एमजी मोटर्स अपनी 5-सीटर एसयूवी को अपडेट करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि साल 2021 की शुरूआत में एमजी हेक्टर के फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) अवतार को लॉन्च कर सकता है। हेक्टर के फेसलिफ्ट मॉडल में नए फीचर्स की भी मेजबानी देखे जानें की पूरी संभावना है।

एमजी मोटर्स ने पहले ही भारत में नई हेक्टर फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे भारत की सड़कों पर भी कई बार देखे जानें का दावा किया जा रहा है। डिजाइन की बात करें तो आगामी हेक्टर फेसलिफ्ट के एक्सेटेरियर को भी बदलाव मिल सकता है और इसे नया ग्रिल मिलने की संभावना है।

2020 MG Hector Facelift1

हालांकि हम यहां स्पष्ट करते चलें कि यह आकार में पहले की तरह ही होगी लेकिन इसमे हॉरिजॉन्टल लाइन को शामिल किया जाएगा। भारत में एमजी हेक्टर को लगभग डेढ़ साल पूरा हो चुकी है और एमजी जल्दी अपने कारों को अपडेट करने के लिए नहीं जाती है।

कुछ अटकलों की मानें तो कंपनी बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए नए सिरे हेक्टर को अपग्रेड करने का फैसला किया है। इसके अलावा कई खरीददारों ने मौजूदा हेक्टर के टायर के आकार को लेकर भी शिकायत की है, जिसे सुधारने के लिए एमजी मोटर्स कार्य करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि हेक्टर को 18-इंच का व्हील मिल सकता है।

mg-hector-review-1-6

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के केबिन डुअल-टोन कैबिन भी मिलने की उम्मीद है, जो कि पहले से ही 7-सीटर एमजी सेक्टर प्लस में मौजूद है। हालांकि कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा और फेसलिफ्ट म़डल 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0.लीटर डीजल इंजन के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। कंपनी  वैकल्पिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5.लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल को भी फेसलिफ्ट अवतार को आगे बढ़ाने का कार्य कर सकती है।