भारत में MG Hector की बिक्री का आंकड़ा 50,000 यूनिट के पार

2021 MG Hector
empty wooden plank on foreground,auto advertising backplate,california,USA.

वर्तमान में एमजी हेक्टर की कीमत 13.18 लाख रुपये से लेकर 18.86 लाख रुपये है, जबकि हेक्टर प्लस की कीमत 13.63 लाख रुपये से 19.61 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है

एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motors India) ने 27 जून 2019 को भारतीय बाजार में अपनी पहली मिड साइज एसयूवी हेक्टर (MG Hector) को लॉन्च किया था और इसे लॉन्च के बाद से ही खरीददारों के बीच काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और अब भारत में इस एसयूवी की बिक्री का आंकड़ा 50,000 यूनिट के पार हो गया है।

कंपनी ने 21 महीनों के भीतर इसकी 50,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। मार्च 2021 के अंत तक एमजी मोटर इंडिया ने भारत में हेक्टर की कुल मिलाकर 53,265 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मासिक आधार पर औसतन हर महीने 2,536 यूनिट है। हाल ही में कंपनी ने अपने इस 5-सीटर एसयूवी के फेसलिफ्ट एडिशन को भी भारत में लॉन्च किया था।

इसके अलावा कंपनी ने पिछले साल के मध्य में हेक्टर के तीन पंक्ति वाले एडिशन को एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) के नाम से लॉन्च किया था, जो कि खरीददारों के लिए 6 और 7 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। एमजी मोटर ने हाल ही में हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों की कीमत में 43,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

MG Hector Plus3

इस तरह एमजी हेक्टर के पेट्रोल एडिशन की शुरूआती कीमत 13.18 लाख रुपये है, जो कि रेंज-टॉपिंग एमटी डीजल ट्रिम के लिए 18.86 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसी तरह 7-सीट हेक्टर प्लस की शुरूआती कीमत अब 13.63 लाख रुपये है, जो कि टॉप ट्रिम में 18.81 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।

इसके अलावा एसयूवी के 6-सीटर एडिशन को 17.50 लाख रुपये के बेस कीमत पर बेचा जा रहा है, जो कि रेंज-टॉपिंग ट्रिम में 19.61 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। दोनों एसयूवी को पावर देने के लिए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिला है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम के टॉर्क उत्पन करता है, जिसे 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड डीसीटी या 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

MG Hector

हालांकि हेक्टर प्लस के 6-सीटर वेरिएंट को केवल DCT और CVT विकल्पों के साथ पेश किया गया है। यह पावरट्रेन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के विकल्प के साथ भी आता है, लेकिन इसे केवल 6-स्पीड MT के साथ रखा गया है। इसके अलावा प्रस्ताव पर एक एफसीए-सोर्सेड 2.0-लीटर चार सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन भी है जो 350 एनएम के टॉर्क के साथ 170 पीएस की पावर जेनरेट करता है।

कंपनी ने ऑयल बर्नर को स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। भारत में हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर और जीप कम्पास जैसी कारों से है, जबकि हेक्टर प्लस को महिन्द्रा एक्सयूवी500 और हाल ही में लॉन्च की गई टाटा सफारी के मुकाबले पेश किया गया है। जल्द ही हेक्टर प्लस के मुकाबले हुंडई की नई तीन पंक्ति वाली Alcazar भी भारतीय बाजार में लॉन्च होगी।