MG Hector Plus कंपनी की वेबसाइट में हुई शामिल, अगले महीने हो सकती है लॉन्च

MG Hector Plus1

एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) अतरिक्त सीटों के साथ भारत में बिक्री के लिए अगले महीने से उपलब्ध हो सकती है और संभवतः इसमें पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) भारत में अपनी पहली एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) से अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है। इसके बाद कंपनी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) को लॉन्च किया, जिसे काफी अच्छा फीडबैक मिला। इसी सफलता से उत्साहित होकर होकर कंपनी रेग्यूलर हेक्टर बेस्ड पर एक नई एसयूवी एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) को लॉन्च करने जा रही है, जिसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है।

एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) मूलरूप से तीन रो वाली 6 या 7 सीटर एसयूवी होगी और इसी रणनीति पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) हैरियर पर बेस्ड टाटा ग्रेविटॉस (Tata Gravitas) और हुंडई मोटर्स, हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) पर बेस्ड एक 7 सीटर एसयूवी लाने जा रही है। भविष्य में अगर किआ मोटर्स (Kia Motors) भी इस रणनीति का अनुसरण करती है तो हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

कंपनी ने कुछ दिनों पहले हेक्टर प्लस को डीलरशिप पर डिस्पैच करना शुरू कर दिया है और अब एमजी मोटर्स ने इस कार को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जिससे स्पष्ट है कि कार को आने वाले दिनों में लॉन्च कर दिया जाएगा।

MG Hector Plus2

पांच सीटों वाली हेक्टर की तुलना में प्लस एडिशन में सीटों को अतिरिक्त रूप से जोड़ने के लिए समायोजित किया गया है और रेग्यूलर मॉडल से अलग करने के लिए डिजाइन में थोड़ा बहुत परिवर्तन किया गया है। एमजी हेक्टर प्लस को मिड रो में कैप्टन सीट के साथ एक्सटेरियर में अपग्रेड हेडलाइट्स और अपडेट डिजाइन प्राप्त हो रहा है।

अपडेटेड कार के रियर एंड में पांच-सीटर वैरिएंट पर टेलगेट के पर देखी गई रिफ्लेक्टर स्ट्रिप नहीं है, जबकि पावरट्रेन और इक्वीपमेंट लिस्ट में ज्यादा समानता होगी। कार के कई अन्य फीचर्स का खुलासा इसके लॉन्च के वक्त पर किया जाएगा, जबकि इसकी कीमत 14 लाख रूपए के करीब हो सकती है।

कार को पावर देने के लिए 1.5 लीटर वाले टर्बोचार्ज्ड माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर वाले चार सिलेंडर वाला ऑयल-बर्नर मिल सकता है ये वही इंजन है जो हेक्टर में भी ड्यूटी पर है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क डेवलप करती है। इंजन बीएस6 मानकों के अनुरूप होगा और स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल एडिशन में 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो पेश किया जा सकता है।