भारत में MG Hector Plus हुई लॉन्च, कीमत 13.48 लाख से शुरू

MG Hector Plus3

भारत में एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) 6-सीटर एसयूवी को 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है

एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motors India) ने भारत में अपनी 6-सीटर एसयूवी एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 13.48 लाख रूपए से शुरू होकर 18.54 लाख रूपए तक जाती है। जो कि इंट्रोडक्शन के रूप में है और 13 अगस्त तक के लिए मान्य है। कंपनी ने इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ पेश किया है।

ग्राहकों के लिए यह नई 6-सीटर एसयूवी सुपर, स्मार्ट और शार्प तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे स्टेरी स्काई ब्लू, ग्लेज रेड, बर्गंडी रेड, स्टेरी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और औरोरा सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।हेक्टर प्लस मूलरूप से भारत में कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) पर बेस्ड है। पिछले दिनों कंपनी ने इस एसयूवी को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया था और इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी थी। इच्छुक ग्राहक 50,000 रूपए की राशि के साथ अपने लिए कार को बुक कर सकते हैं।

एमजी हेक्टर प्लस के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो ऐक्सेटेरियर को रेग्यूलर हेक्टर की तुलना में कम अपडेट मिले हैं, जबकि एलईडी हेडलाइट्स, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट और रियर एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, शार्क फिन एंटिना, क्रोमेड फ्रंट ग्रिल, विंग मिरर्स पर टर्न इंडिकेटर्स और ड्यूल टोन अलॉय व्हील पैकेज का हिस्सा है।

Model Petrol Price
Hector Plus Style MT Rs. 13,48,800
Hector Plus Super DCT Rs. 16,64,800
Hector Plus Smart Hybrid MT Rs. 17,28,800
Hector Plus Sharp DCT Rs. 18,20,800

MG Hector Plus4

केबिन में इस 3-रो वाली प्रीमियम एसयूवी को एक्सक्लूसिव स्मोक्ड सेपिया ब्राउन लेदर सीट और इंटीरियर ट्रिम्स मिले हैं और लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदर ड्राइवर आर्मरेस्ट, फ्रंट और रियर रीडिंग लाइट, नेविगेशन, कॉलिंग, म्य़ूजिक और टीपीएमएस और स्मार्ट स्वाइप टेलगेट के साथ 17.78 सेमी का कलर्ड मल्टी-इंफो डिस्प्ले शामिल हैं। कार के साथ 8 स्पीकर और ट्वीटर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, AI- बेस्ड वॉयस कमांड, क्लाउड-बेस्ड फ़ंक्शन, प्रीमियम ऐप्स भी पैकेज का हिस्सा है।

Model Diesel Price
Hector Plus Style MT Rs. 14,43,800
Hector Plus Super MT Rs. 15,64,800
Hector Plus Smart MT Rs. 17,14,800
Hector Plus Sharp MT Rs. 18,53,800

इसके अलावा कार को पावर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, हीटेड ओआरवीएम, ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ, सिक्स-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 26.4 सेमी का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि से लैस किया गया है। सेफ्टी की बात करें तो रेग्यूलर मॉडल में उपलब्ध मौजूद सेफ्टी फीचर्स को आगे बढ़ाया गया है और इसमें छह एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, टीपीएमएस, ईपीबी, रियर डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट हैं।

MG Hector Plus5

पावर देने के लिए हेक्टर प्लस में रेग्यूलर मॉडल के पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल/हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो इसे 5-सीटर हेक्टर से मिला है और 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। रेग्यूलर 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर को DCT मिला है। ये दोनों यूनिट 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क डेवलप करती हैं।

इसके विपरीत टर्बो ऑयल-बर्नर 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टार्क प्रोड्यूज करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल के साथ जुड़ा है। भारत की सड़कों पर इस एसयूवी का मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी 500 (Mahindra XUV500), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) और आगामी टाटा ग्रेविटॉस (Tata Gravitas) से है।