भारत में MG Hector Plus 4×4 जल्द होगी लॉन्च

MG Hector Plus3

छह-सीटर एमजी हेक्टर प्लस को जल्द ही 4 × 4 विकल्प मिलेगा, जिसमें ऑटोनॉमस ड्राइवर सहायता के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार के वेरिएंट होंगे

एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और यह 6-सीटर एसयूवी/ एमपीवी तब से देश में सभ्य बिक्री में सफल रही है। अब खबर है कि MG मोटर्स जल्द ही उन्नत ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ इस कार में 4×4 विकल्प जोड़ने जा रही है, जो कि नए ‘सैवी’ ट्रिम लेवल में होगा।

आपको बता दें कि सैवी ट्रिम को शार्प वेरिएंट के ऊपर रखा जाएगा, जो कि नया टॉप-स्पेक ट्रिम बन जाएगा। इसमें उन्हीं ऑटोनॉमस ड्राइवर ADAS की सुविधा होगी जो कंपनी के भारतीय बाजार के फ्लैगशिप, ग्लॉस्टर में शुरू हुए थे। इसमें फ्रंट Collision अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रडार-आधारित डायनेमिक क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, स्वचालित पार्किंग और कुछ अन्य विशेषताएं शामिल हैं।

हेक्टर प्लस के नए टॉप ट्रिम में 10.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जारी रहेगा, जिसमें एमजी की कनेक्टेड कार प्रणाली के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो शामिल हैं। कार के अन्य विशेषताओं में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, पावर-संचालित फ्रंट सीटें, हीटेड ओआरवीएम, जेस्चर-संचालित टेलगेट, एंबिएंट केबिन लाइटिंग आदि शामिल हैं।

MG Hector Plus4

हेक्टर प्लस यह विशेषता पाने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार होगी, जबकि नई महिंद्रा XUV500 को ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्ट के साथ पेश करने की भी उम्मीद है। इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। एक्सयूवी 500 भी हेक्टर प्लस की तरह अपने टॉप वेरिएंट पर 4×4 ड्राइवट्रेन की पेशकश करेगा।

एमजी के फीचर्स में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं, जबकि 4×4 सिस्टम और ADAS पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर पेश किया जाएगा। पेट्रोल मोटर एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जो 143 एचपी की पावर और 240 एनएम का टॉर्क उत्पन्न कर सकती है। यह यूनिट वैकल्पिक 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है।

MG Hector Plus5

दूसरी ओर डीजल इंजन 2.0-लीटर यूनिट है, जो कि 170 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करती है। लॉन्च होने के बाद हेक्टर प्लस के सेवी ट्रिम की कीमत लगभग 1 लाख रूपए ज्यादा होने की उम्मीद है। वर्तमान में हेक्टर प्लस की कीमत 13.73 लाख से लेकर 18.68 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है। एमजी मोटर्स जनवरी 2021 में हेक्टर प्लस का 7-सीटर संस्करण भी लॉन्च करेगी, जिसमें ये सुविधाएँ भी मिल सकती हैं।