MG Hector के 7 सीटर वैरीअंट का नाम Hector Plus रखा जा सकता है

MG Hector के 6 और 7 सीटर वैरीअंट का नाम हेक्टर प्लस हो सकता है, ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान दिखाई जा सकती है

KIA Motors की तरह, SAIC के स्वामित्व वाले MG Motor की मिड साइज SUV Hector की भारतीय बाजार में काफी
लोकप्रियता है, और हेक्टर की बिक्री संख्या इस प्रकार है। MG Motor ने जुलाई में Hector की कुल 1,508 यूनिट्स , अगस्त में 2,018, सितंबर में 2,608, अक्टूबर में 3,536 यूनिट्स और पिछले महीने 3,239 यूनिट्स बेचीं हैं।

Hector को भारत में चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था, स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरिएंट्स, पांच सीटर हेक्टर की बुकिंग को अपनी शुरुआत के कुछ हफ्तों बाद जून 2019 के अंत में भारी डिमांड के कारण बंद करना पड़ा और जब बुकिंग को फिर से खोला गया, तो बुकिंग्स काफी बढ़ती गयी। गुजरात के हलोल प्लांट में दो शिफ्ट में काम चलाया गया। हमारे अनुमानों में बुकिंग का आंकड़ा 50,000 पार कर चुका है।

हेक्टर में एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, फॉग लैंप और टेल लैंप के साथ-साथ टू-टोन machined अलॉय व्हील्स, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी के साथ 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का कलर एमआईडी, इंटरनेट कनेक्टिविटी है। और क्लाउड-आधारित सुविधाएं आदि, इसकी लोकप्रियता को देखकर लगता है कि इसका 3 Row वैरिएंट अगले साल तक आ सकता है।

mg hector 7 seater gaadiwaadi 1 1260x720

ब्रिटिश निर्माता फरवरी 2020 में ऑटो एक्सपो में HECTOR के लंबे Version को दिखा सकता है और इसके साथ साथ Rebadged Maxus D-90 फुल-साइज़ एसयूवी को भी दिखा सकता है जिसमें टोयोटा Fortuner, फोर्ड Endeavour, महिंद्रा Alturas G4 और Isuzu MUX के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की ताकत है।

7-Seater Hector में काले रंग की फ्रंट ग्रिल, reworked हेडलैम्प्स और टेल लैंप्स, नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर आदि की मौजूदगी हो सकती है। बीच वाली सीट कैप्टन सीटिंग सेटअप के साथ जबकि रियर वाली सीट बेंच होगी, जबकि इसकी लंबाई में 40 MM तक का इज़ाफ़ा हो सकता है। यह छह और सात सीटों के साथ आ सकती है। MG Hector में नए कलर options भी दिए जा सकते हैं।

हमारे स्रोतों के अनुसार नियमित मॉडल से खुद को अलग करने के लिए, 6-7 सीटों वाली एसयूवी का नाम ‘Hector Plus’ हो सकता है, जबकि इस गाडी में 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीज़ल इंजन भी दिए जाएंगे। यह आगामी टाटा Gravitas, महिंद्रा New-gen XUV500, फेसलिफ्टेड Jeep Compass के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी।