MG Motors नवम्बर 2020 डिस्काउंट – Hector, Hector Plus से ZS EV तक

MG Hector Plus3

एमजी मोटर्स ने भारत में पहली बार अपनी कारों की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट या लाभ की घोषणा की है, इसके पहले कंपनी ने किसी छूट की कोई घोषणा नहीं की थी

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अक्टूबर 2020 में हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस ईवी को मिलाकर कुल 3,625 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने भारत में अपनी शुरूआत जून 2019 में अपनी शुरुआत की थी। इस बिक्री के साथ कंपनी ने भारत मासिक आधार पर 47.81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो कि सितम्बर 2020 में 2,537 यूनिट थी।

दरअसल कंपनी की बिक्री में यह सफलता फेस्टिव सीजन में मिली है, जो कि आमतौर पर ज्यादा बिक्री वाला समय होता है, लेकिन अब असल सफलता फेस्टिव सीजन के बाद देखी जाएगी। इसलिए अपनी स्पीड बनाए रखने के लिए एमजी डीलर्स ने हेक्टर (MG Hector), हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) और जेडएस ईवी (MG ZS EV) की खरीद पर आकर्षक लाभ और छूट की पेशकश की है।

MG Hector

आपको बता दें कि कंपनी की ओर से हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस ईवी पर ऑफर दिया जा रहा है, जबकि ये नई ग्लॉस्टर के लिए नहीं है, जिसे हाल ही में कंपनी ने अपनी लाइनअप में जोड़ा है। यह छूट डीलरशिप पर उपलब्ध स्टॉक पर निर्भर करते हैं और केवल कुछ वेरिएंट तक ही सीमित होते हैं।

हेक्टर और हेक्टर प्लस की खरीद पर एक्सचेंज बोनस स्कीम के रूप में 25,000 रुपये तक की छूट पाया जा सकता है जबकि उक्त अवधि के दौरान बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में 3 साल के एएमसी रखरखाव पैक की पेशकश की जाएगी। एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस के लिए प्रतीक्षा अवधि अब कई सप्ताह नहीं है, क्योंकि यह शुरुआत में था (कुछ मामलों में 10 महीने तक), जो कि अब अपेक्षाकृत कम हो गई है।

MG ZS EV

इलेक्ट्रिक MG ZS SUV की खरीद पर 40,000 की छूट, 3 साल के AMC मेंटेनेंस पैक के साथ 25,000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर है। इस साल की शुरुआत में जब ZS EV को लॉन्च किया गया था, तब एमजी मोटर इंडिया को जबरदस्त मांग के कारण बुकिंग बंद करनी पड़ी थी। बुकिंग ने कुछ ही दिनों में 2,800 यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया था।

उपलब्ध बिक्री के आंकड़ों के अनुसार एमजी मोटर्स ने आज तक अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी के 2,800 यूनिट को डिलीवर नहीं किया है। ZS EV की कीमत 20.88 लाख रूपए से लेकर 23.58 लाख तक है और यह 44.5 kWh लिथियम आयन बैटरी से संचालित है। यह मोटर 142.76 hp की पावर और 353Nm का टॉर्क आउटपुट विकसित करता है।