एमजी ने ग्राहकों को दी भारी राहत, 1.37 लाख रूपए तक घटी हेक्टर, हेक्टर प्लस की कीमतें

2023 MG Hector-6

कीमतों में कमी आने के बाद एमजी हेक्टर की शुरुआती कीमत 14.73 लाख रूपए है, जबकि हेक्टर प्लस 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है

एमजी मोटर ने इस साल की शुरुआत में नई हेक्टर और हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट को लॉन्च किया किया था। कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ फेसलिफ्ट वर्जन की बिक्री में तुरंत उछाल देखा गया है। हालाँकि स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 जैसे सेगमेंट लीडर्स के मुकाबले इसकी बिक्री काफी कम है और अब कंपनी प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए इन दोनों कारों की कीमतों में कटौती की है।

इसके पहले एमजी ने अगस्त 2023 में हेक्टर की कीमतें बढ़ाई थीं। लेकिन अब एमजी हेक्टर की कीमतों में 27,000 रुपये से लेकर 1.21 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। इसका बेस स्टाइल 1.5 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट अब 14.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं शाइन 1.5 पेट्रोल सीवीटी की नई कीमत 17.19 लाख रुपये है। इसमें 35,000 रुपये की कटौती की गई है।

इसी प्रकार स्मार्ट प्रो 1.5-लीटर पेट्रोल एमटी वेरिएंट अब 17.99 लाख रुपये में उपलब्ध है और इसकी में 66,000 रुपये की कटौती की गई है, जबकि शार्प प्रो 1.5-लीटर पेट्रोल एमटी और सीवीटी और सेवी प्रो 1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी जैसे अन्य वेरिएंट की कीमतें भी 66,000 रुपये कम हो गई हैं। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती हुई है।

2023 MG Hector-8

अब शाइन 2.0-लीटर डीजल मैनुअल की कीमत 17.99 लाख रुपये है और इसमें 86,000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं स्मार्ट 2.0-लीटर डीजल मैनुअल की कीमत 19 लाख रुपये है, जिसकी कीमत में 94,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद स्मार्ट प्रो एमटी है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है और इसकी कीमत में 1.29 लाख रुपये की कटौती की गई है। वहीं शार्प प्रो एमटी वेरिएंट अब 1.21 लाख रुपये सस्ता हो गया है और इसकी कीमत 21.51 लाख रुपये है।

दूसरी ओर कीमत में कटौती के बाद एमजी हेक्टर प्लस 17.50 लाख रुपये से लेकर 22.21 लाख रुपये में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 50,000 रुपये से लेकर 81,000 रुपये तक की कटौती की गई है। बेस स्मार्ट 1.5-लीटर पेट्रोल MT 7-सीटर की नई कीमत 17.50 लाख रुपये है। वहीं शार्प प्रो 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट के साथ सीवीटी विकल्प उपलब्ध है और 6-सीटर वेरिएंट की नई कीमत 21.48 लाख रुपये है और इसकी कीमत में 66,000 रुपये की कटौती की गई है।

2023 MG Hector-7

वहीं शार्प प्रो 1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी 7-सीटर और सेवी प्रो 1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी 7-सीटर की कीमतों में 81,000 रुपये की कटौती की गई है। नई कीमतें क्रमश: 21.48 लाख रुपये और 22.43 लाख रुपये हैं। वहीं बेस स्मार्ट एमटी 7-सीटर डीजल की कीमतें 1.04 लाख रुपये कम हो गई है और नई कीमत 19.76 लाख रुपये है। वहीं स्मार्ट प्रो 2.0-लीटर डीजल MT 6-सीटर की नई कीमत 20.80 लाख रुपये है। इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये कम की गई है। शार्प प्रो 6-सीटर की नई कीमत 22.21 लाख रुपये है और इसकी कीमत में 1.22 लाख रुपये की कटौती की गई है। 1.37 लाख रुपये की सबसे बड़ी कटौती शार्प प्रो 2.0-लीटर डीजल एमटी 7-सीटर वेरिएंट के लिए है और अब इसकी नई कीमत 22.21 लाख रुपये है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि कीमतों में कमी होने के बाद भी हेक्टर और हेक्टर प्लस के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों कारों का पेट्रोल वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो इंजन द्वारा संचालित है, जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-एमटी और सीवीटी शामिल हैं। वहीं डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो इंजन है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।