एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को मिलेगा 14 इंच का टचस्क्रीन, पहला टीज़र हुआ जारी

mg hector facelift

2022 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को 14-इंच का बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, साथ ही एक्सटीरियर डिज़ाइन में भी सूक्ष्म अपडेट मिलेगा

एमजी मोटर इंडिया ने आज हेक्टर फेसलिफ्ट के पहले टीज़र इमेज का खुलासा किया है। ब्रांड का दावा है कि आगामी मिडसाइज एसयूवी का लक्ष्य ‘भोग को सक्षम करके ग्राहक अनुभव को समृद्ध करना’ होगा। टीज़र में 14 इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की मौजूदगी दिखाई गई है। पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम आने पर यह ऑटो मार्केट में सबसे बड़ा होगा।

चीनी स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार निर्माता ने यह भी घोषणा की है कि अपडेटेड हेक्टर को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्प मिलेंगे और संशोधन मुख्य रूप से नई तकनीकों और सुविधाओं के साथ अंदर पर केंद्रित होंगे, और हम उम्मीद कर सकते हैं कि नई सुरक्षा तकनीक पैकेज का हिस्सा होने के साथ-साथ हेक्टर को और अधिक आकर्षक बनाएगी।

हेक्टर को एमजी के पहले मॉडल के रूप में भारत में लॉन्च किया गया था और इसे अपने सेगमेंट-फर्स्ट कनेक्टिविटी फीचर्स और लोडेड टेक्नोलॉजीज के सौजन्य से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फेसलिफ्ट में लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक जैसे ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, ऑटो पार्क असिस्ट आदि की सुविधा होगी।

Wuling-Almaz-MG-Hector-ADASग्लॉस्टर भारत में पहली लेवल 1 ऑटोनॉमस कार थी और इसे अक्टूबर 2020 में पेश किया गया था, जबकि एस्टर पहले से ही लेवल 1 ADAS के साथ आती है। 2022 एमजी हेक्टर को पहले ही कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे बाहर के संभावित बदलावों का पता चलता है, हालांकि संशोधन केवल सूक्ष्म होंगे। यह अपडेटेड ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, फ्रंट और रियर बंपर के साथ एक नए फ्रंट फेसिया के साथ आएगी और इसमें नए डिज़ाइन किए गए 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

हम इंजन में किसी परिवर्तन की उम्मीद नहीं करते हैं और मौजूदा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा। पहला इंजन 143 पीएस की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध है। मैनुअल ट्रिम 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ उपलब्ध होगा।

वहीं फिएट से लिया गया टर्बो डीजल इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे केवल छह-स्पीड एमटी के साथ जोड़ा गया है। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च होने पर यह D1 SUV सेगमेंट में सेगमेंट लीडर महिंद्रा XUV700 और अन्य जैसे टाटा हैरियर, टाटा सफारी, जीप कंपास और हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा स्कार्पियो-N के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।