एमजी मोटर ने अपनी कारों की कीमतों में 40,000 रूपए से लेकर 60,000 हजार रूपए तक की वृद्धि की है और नई कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी
कार निर्माता कंपनियां साल की शुरुआत में अपनी कारों की कीमतों को बढ़ा देते हैं और आगे भी इससे राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि आगामी सख्त आरडीई उत्सर्जन मानदंडों के साथ उपभोक्ताओं पर और भी बोझ पड़ने वाला है। इसी कड़ी में जनवरी में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एमजी मोटर ने एक बार फिर से अपनी कारों की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस बारे में डीलरशिप को नई कीमतों के बारे में सूचित कर दिया गया है, जो 01 मार्च, 2023 से लागू होंगी।
एमजी मोटर की यह नई कीमतें नए के साथ-साथ मौजूदा बैकऑर्डर खरीददारों पर भी लागू होगा। एमजी हेक्टर पेट्रोल की कीमतों में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल वेरिएंट 60,000 रुपये महँगा हुआ है। एमजी मोटर ने 2023 ऑटो एक्सपो में हेक्टर के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 14.73 लाख रुपये से लेकर 22.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।
यह एसयूवी पाँच ट्रिम में उपलब्ध है, जिसमें स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो शामिल है। खरीददार इस कार को 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर विकल्पों में खरीद सकते हैं। अपडेट के रूप में हेक्टर को कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट मिला है, साथ ही यह एक बड़े 14-इंच HD पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 75 कनेक्टेड फीचर्स के साथ भी लैस की गई है। इस एसयूवी को एक विस्तारित i-SMART कनेक्टिविटी सूट और ADAS फीचर्स भी दिया गया है।
वहीं एमजी एस्टर की कीमतों में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। भारत में एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारूति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन तैगुन जैसी कारों से है। एमजी एस्टर को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.5-लीटर, पेट्रोल यूनिट है, जो 110 एचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। वहीं 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल 140 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।
वहीं कंपनी ने एमजी जेडएस ईवी की कीमतों में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। वर्तमान में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 22.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। जल्द ही भारत में एस्टर और जेडएस ईवी दोनों के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया जा सकता है।
वहीं एमजी ग्लॉस्टर की कीमतों में 60,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और यह वर्तमान में 32.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। ग्लॉस्टर 4×2 और 4×4 दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें ADAS का विकल्प भी मिलता है। यह कार कॉस्मेटिक टच-अप के साथ-साथ कनेक्टिविटी सुविधाओं की एक विस्तृत सीरीज और नए हिंग्लिश वॉयस कमांड के साथ लैस है। भारत में ग्लॉस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक जैसी कारों से है।