MG Gloster जल्द आएगी भारत में, करेगी टोयोटा Fortuner से मुकाबला

MG Gloster 2

भारत में आने वाली एमजी ग्लॉस्टर चीन की maxus d90 पर बेस्ड है और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की तुलना में यह थोड़ी महंगी होगी, जबकि लैंड क्रूजर प्राडो (Land Cruiser Prado) के जितनी बड़ी  होगी

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने पिछले साल जून में अपनी एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) को लॉन्च किया था, जो कि भारत में एक सफल एसयूवी बनकर उभरी है। इसके बाद कंपनी ने भारत में एमजी जेडएस (MG ZS EV) इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च किया है, जिसे ग्राहकों का काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है। एमजी मोटर्स (MG Motors) अपनी इसी सफलता से उत्साहित होकर कंपनी अपनी इस एसयूवी पर बेस्ड एक 6-7 सीटर एसयूवी लाने जा रही है, जिसे कुछ दिनों में लॉन्च कर दिया जाएगा।

भारत में इस एसयूवी को एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) के नाम से जाना जाएगा इसके अलावा कंपनी ने अपनी एक अन्य एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) को भी लॉन्च करने की योजना बनाई है, ग्लॉस्टर मूलरूप से चीन की एसयूवी मैक्सस डी 90 पर बेस्ड है, लेकिन भारत में इसे MG Gloster कहा जाएगा। कंपनी ने ग्लॉस्टर को इस साल फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेश किया गया था और इसे इस साल के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस एसयूवी को अपनी भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है और कमिंग सून लिखा है। इससे स्पष्ट है कि ये एसयूवी जल्द ही भारतीय शोरूम की शोभा बढ़ाने वाली है।

हाल ही में यह एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। एमजी मोटर भारतीय बाजार में अपने चौथे लॉन्च के रूप में ग्लोस्टर एसयूवी को लाने वाली है, हाल ही में इसे भारत की सड़कों पर पहली बार टेस्ट करते देखा गया है। एमजी ग्लॉस्टर एक बड़ी एसयूवी है, जो 7-सीटर एडिशन में पेश की जाएगी और यह लैडर फ्रेम पर डेवलप की जा रही है।

MG gloster

यह एसयूवी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल के साथ, एलईडी टेल लाइट, शानदार बड़ी क्रोम ग्रिल के साथ है, जिसके कारण इसका लुक काफी शानदार है। जबकि फीचर्स में इसे एक बड़े 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कूल और हीटेड सीट मिल सकते हैं।

पावर देने के लिए एमजी ग्लॉस्टर में 2.0-लीटर वाले टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है जो 221 बीएचपी की पॉवर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ हो सकती है।

MG Gloster 1

भारत में लॉन्च होने के बाद एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) का कोई प्रत्यक्ष कंपटीटर नहीं होगा, लेकिन इसे टोयोटा फोर्च्युनर (Toyota Fortuner), महिंद्रा अल्टुरस जी4 (Mahindra Alturas G4) तथा फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavor) जैसी एसयूवी के विकल्प के रूप में खरीदा जा सकता है। ग्लॉस्टर की अनुमानित कीमत 45 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए हो सकती है।