भारत में MG Gloster जल्द होगी लॉन्च, पहला वीडियो टीजर हुआ जारी

MG Gloster-2

एमजी मोटर्स की ये नई एसयूवी इस साल के अंत तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है भारत में यह एसयूवी एमजी हेक्टर से ऊपर होगी

एमजी मोटर (MG Motor) ने पिछले साल भारत में 5-सीटर एमजी हेक्टर (MG Hector) के साथ प्रवेश किया था और यह एसयूवी भारत में काफी सफल रही है। इसी सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने हेक्टर की 6-सीटर एसयूवी को लॉन्च किया, जबकि अब एक और नई एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में इस कार का पहला टीजर वीडियो जारी किया है।

बाजार की आवश्यकताओं को देखते हुए यह पूर्ण आकार की एसयूवी आराम, लक्जरियस और कई नई तकनीकों के साथ लॉन्च की जाएगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वाइड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा। कार को आई-स्मार्ट 2.5 कनेक्टिविटी और ट्राई जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग भी मिलेगा।

इसके अलावा ग्लॉस्टर में तीनों पंक्तियों के लिए फ्रंट और साइड एयरबैग, फ्रंट और रियर में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलेंगे। इसमें ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएसपी भी शामिल होगा। ग्लॉस्टर में रडार बेस्ड सुरक्षा तकनीक भी होगी, जो कि टीज़र वीडियो में भी देखा जा सकता है।

इस एसयूवी को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेश किया गया था। एमजी ग्लॉस्टर मूलरूप से चीन में बिक रही मैक्सस डी 90 का रिबैज एडिशन है और यह फिलहाल दुनिया के कई देशों में जैसे- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, मध्य-पूर्व, दक्षिण अमेरिकी देश, चिली और पेरू में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्लॉस्टर को T60 पिकअप ट्रक की तरह समान प्लेटफॉर्म मिलता है और सीढ़ी फ्रेम आर्किटेक्चर पर डेवलप किया गया है। एमजी ग्लॉस्टर कंपनी की लाइन-अप में एमजी हेक्टर प्लस के ऊपर होगी औकर इसकी लंबाई 5,005 मिमी, चौड़ाई 1,932 मिमी, 1,875 मिमी ऊंचाई व व्हीलबेस 2,950 मिमी होगी।

हालांकि ग्लॉस्टर को पावर देने के लिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशंस का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसे 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है, जो 218 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट संभवतः 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ी होगी। इसके अलावा कार को 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट भी मिलेगा जो 224.34 PS की पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क देगी।

भारत में इस कार को 6 और 7-सीट के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 35-45 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद ग्लॉस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉच्यूनर (Toyota Fortuner) और फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour), महिन्द्रा अल्टूरस जी4 (Mahindra Alturas G4) और Isuzu MU-X से होगा।