भारत में एमजी ग्लॉस्टर सैवी 7-सीटर वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 37.28 लाख रूपए

MG-Gloster-2.jpg

एमजी ग्लॉस्टर सैवी ट्रिम अब सात-सीटर मॉडल के रूप में भी उपलब्ध है और यह 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो इंजन द्वारा संचालित है जो 215 बीएचपी की पावर और 480 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है

एमजी मोटर्स इंडिया ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर के साथ देश में अपने तीसरे प्रोडक्ट को लॉन्च किया था। भारत में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिन्द्रा अल्टूरस जी4 जैसी कारों से है और यह अपने सेगमेंट की सभी कारों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने में कामयाब रही है। कंपनी ने अब अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए इस एसयूवी को एक साल के भीतर अपडेट किया है।

दरअसल एमजी मोटर्स ने भारत में ग्लॉस्टर सैवी के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 37.28 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि वर्तमान में ग्लॉस्टर सुपर, स्मार्ट, शार्प और सैवी ट्रिम में पेश की जाती है, जिसमें 7 सीटिंग लेआउट केवल सुपर और शॉर्प वेरिएंट में ही उपलब्ध था, लेकिन अब सेवी 7-सीटर के लॉन्च होने के बाद यह संख्या तीन हो गई है। अब तक सैवी वेरिएंट को केवल 6 सीटर वर्जन में ही बेचा जाता था। खास बात यह है कि सैवी के 7-सीटर वेरिएंट की कीमत सैवी 6-सीटर वेरिएंट के जितना ही है।

भारत में टॉप स्पेक सैवी वैरिएंट को फीचर्स के रूप में 12.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-स्पीकर स्टीरियो सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एक पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, 64-रंग एंबिएंट लाइट, 360-डिग्री कैमरा, 12 -वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो-लेवलिंग एलईडी हेडलैम्प्स के साथ-साथ 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया गया है।MG gloster-3ग्लॉस्टर का नया 7-सीटर सैवी वेरिएंट ट्रिम एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस किया गया, जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन प्रस्थान चेतावनी आदि दिए गए हैं।

भारत में एमजी ग्लॉस्टर को 2.0 लीटर 4-सिलेंडर डीजल के साथ पेश किया गया है, जो कि दो स्टेट में उपलब्ध है। सिंगल टर्बो वर्जन में यह इंजन 4,000 आरपीएम पर 161 एचपी की पावर व 2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 1,500-2,400 आरपीएम पर 375 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि ट्विन-टर्बो वर्जन में यह इंजन 4,000 आरपीएम पर 215 एचपी की पावर और फोर व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 1,500-2,400 आरपीएम पर 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।Mg gloster suvग्लॉस्टर में सात ड्राइव मोड हैं जिनमे स्नों, सैंड, इको, मड, ऑटो, रॉक और स्पोर्ट शामिल हैं। कंपनी 7-सीटर सैवी ट्रिम को माय एमजी शील्ड पैकेज के साथ पेश कर रही है, जिसमें  3 साल या एक लाख किमी की वारंटी, 3 साल रोडसाइड असिस्टेंस और 3 लेवल फ्री सर्विस शामिल है। इसमें 200 से ज्यादा अनुकूलन विकल्प भी है। वहीं कंपनी देश में एमजी हेक्टर के भी शाइन वर्जन को लाने की योजना बना रही है। यह वेरिएंट वाई-फाई कनेक्टिविटी, आईस्मार्ट टेक्नोलॉजी, वायरलेस फोन चार्जिंग और टायर प्रेशर मॉनिटर फीचर्स के बिना आएगा।