भारत में MG Gloster एसयूवी हुई लॉन्च, कीमत 28.98 लाख रूपए से शुरू

MG Gloster

एमजी ग्‍लोस्‍टर को भारत में 6 और 7 सीटर के साथ पेश किया गया है और इसे दो डीजल इंजन ऑप्शन मिल रहे हैं

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में अपनी  एसयूवी एमजी ग्‍लोस्‍टर (MG Gloster) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 28.98 लाख रूपए से शुरू होकर 35.38 लाख रूपए तक जाती है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही ग्‍लोस्‍टर के लिए बूकिंग शुरू कर दी थी, जिसे 1 लाख रुपए की टोकन अमाउंट के साथ बुक कराया जा सकता है।

एमजी ग्‍लोस्‍टर मूलरूप से चीन में काफी लोकप्रिय मैक्सस D90 (Maxus D90) पर आधारित है और इसे भारत में पहली बार ऑटोएक्सपो 2020 में शोकेश किया गया था। मैक्सस D90 के इस रिबैज वर्जन को 71 कनेक्‍टेड कार फ़ीचर्स मिलें है। ग्‍लोस्‍टर भारत की ऐसी पहली एसयूवी गाड़ी है, जि‍समें लेवल-1 ऑटोनमस ड्राइविंग टेक्‍नोलॉजी को दिया गया है और इसे ग्राहक पांच वेरीएंट्स में खरीद सकते हैं।

भारत में यह फुल साइज की एसयूवी मुख्य रूप से भारत में पहले ही अपना पकड़ बना चुकी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) के मुकाबले लॉन्च की गई है और खास बात ये है कि ग्‍लोस्‍टर आकार के मामले में इन दोनों एसयूवी से काफी बड़ी है।

MG Gloster Price
Super 7 Seater Turbo Diesel Rs. 28,98,000
Smart 6 Seater Turbo Diesel Rs. 30,98,000
Sharp 7 Seater Twin Turbo Diesel Rs. 33,68,000
Sharp 6 Seater Twin Turbo Diesel Rs. 33,98,000
Savvy 6 Seater Twin Turbo Diesel Rs. 35,38,000

 

Mg gloster suv

एमजी ग्‍लोस्‍टर 4,985mm लंबी, 1,926mm चौड़ी और 1,867mm ऊंची है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,950mm है। इस गाड़ी को अगेट रेड, मेटल ब्‍लैक, वार्म वाइट और मेटल ऐश के कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसे 19-इंच के अलॉय वील्‍स के साथ 255/55 सेक्‍शन के टायर मिले हैं।‎‌

फीचर्स की बात करें तो एमजी ग्‍लोस्‍टर में एड्वान्‍स्ड ड्राइवर असिस्‍टेंस सिस्‍टम (एडीएएस), अडेप्‍टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो पार्क असिस्‍ट, लेन डीपार्चर वॉर्निंग, वॉर्निंग सिस्‍टम, ऑटोमैटि‍क इमरजेंसी ब्रेक और ब्‍लांइड-स्‍पॉट डिटेक्शन जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं। इसके अतिरिक्‍त इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्‍प्‍स आदि फ़ीचर्स मिले हैं।

MG Gloster 1

पावर की बात करें तो ग्‍लोस्‍टर में 2.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज़्ड डीज़ल इंजन लगाया गया है, जो दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। निचली ट्रिम्स एक सिंगल टर्बोचार्जर को स्पोर्ट करती है, और 163 एचपी की पावर और 376 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। उच्च ट्रिम्स में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड सेटअप है, जो 4000 rpm पर 215 bhp की पावर और 1500rpm से 2400rpm पर 480 Nm का टॉर्क उत्पन करता है। यह यूनिट आठ-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। गाड़ी में ऑटो, ईको, स्‍पोर्ट, मड, सैंड, रॉक और स्नो जैसे ड्राइविंग मोड्स के साथ फ़ोर-वील-ड्राइव सिस्‍टम मौजूद है।

यहाँ ध्यान दिया जाना आवश्यक है कि एसयूवी की कीमत परिचयात्मक के तौर पर है, जो 31 अक्टूर 2020 तक या पहले 2000 खरीददारों के लिए (जो भी पहले हो) मान्य है। इसके बाद कार की कीमत में वृद्धि हो सकती है। खरीददारों के लिए यह एसयूवी 6 सीटर और 7 सीटर के साथ 4 ट्रिम में उपलब्ध है। बता दें कि भारत में एमजी मोटर्स की यह तीसरी कार है। इसके पहले कंपनी ने एमजी हेक्टर और एमजेडएस ईवी को भारत में लॉन्च कर चुकी है।