भारत में MG Gloster की डिलीवरी हुई शुरू, इस साल की बिक्री हुई पूरी

MG Gloster

एमजी ग्लॉस्टर को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बो और 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिला है, जिसे 8-स्पीड स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में अपनी फुल साइज की एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) को लॉन्च करने के साथ ही अपने घरेलू पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इस एसयूवी को भारत में चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसे 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में खऱीदा जा सकता है।

भारत में एमजी ग्लॉस्टर सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी के चार वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी एमजी हेक्टर प्लस की लॉन्च के बाद शुरू कर दी गई है। ग्लॉस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), महिंद्रा अल्टुरस जी 4 (Mahindra Alturas G4) और फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) जैसी फुल-साइज़ एसयूवी से है।

यह एसूयवी अपने प्रमुख कॉम्पिटेटर की तुलना में डाइमेंशन में बड़ी है और इसकी कीमत 29.98 लाख से लेकर 35.58 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है, जो कि काफी प्रतिस्पर्धी है। इसकी शुरूआती कीमत इसके प्रमुख कॉम्पिटेटर टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और फोर्ड एंडेवर से कम है।

MG Gloster 1

ग्लॉस्ट कई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है और इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और इसमें अलग-अलग ड्राइव मोड के साथ अपमार्केट क्रोम बिट्स, प्रीमियम सेंटर कंसोल और ऑडियो और क्रूज़ कंट्रोल बटन के साथ मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है।

फीचर्स के रूप में इसे एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी टेल लैंप्स, क्वाड एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम, 19-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और इसी तरह एलईडी हैडलैंप्स मिले हैं, जबकि ADAS (उन्नत ड्राइवर असिस्ट सिस्टम), छह एयरबैग, ESP, TC, HHC, HDC, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 12-स्पीकर ऑडियो, 12-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे सेफ्टी फीचर मिले हैं।

Mg gloster suv

एसयूवी को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिला है, जो कि 163 पीएस की पावर और 375 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि ट्विन-टर्बो 2.0-लीटर यूनिट 218 PS और 480 Nm के लिए रेट किया गया है। दोनों पॉवरट्रेन को आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ट्विन-टर्बो वैरिएंट फीचर्स ऑन-डिमांड फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ग्लेस्टर के लिए बुकिंग 2,000 अंक को पार कर चुकी है और इस वर्ष के शेष हिस्सों के लिए बेची गई है। ग्लॉस्टर एक इलेक्ट्रोमैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक, ऑफ-रोड मोड्स जैसे कि मड, सैंड, स्नो और रॉक के साथ-साथ एक बोर्गवर्नर AWD ट्रांसफर केस से भी लैस की गई है।