एमजी कॉमेट ईवी के वेरिएंट की कीमतों का हुआ खुलासा, 7.98 लाख से 9.98 लाख तक

mg comet ev-16

एमजी कॉमेट में 17.3 kWh का बैटरी पैक और एक सिंगल मोटर है जो 42 एचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

एमजी मोटर इंडिया ने घरेलू बाजार में एंट्री-लेवल कॉमेट ईवी की कीमत की घोषणा हाल ही में की थी और अब अन्य दो वेरिएंट की कीमतों का खुलासा भी कर दिया गया है। कंपनी ने बेस पेस वेरिएंट की कीमत 7.98 लाख रूपए, मिड-स्पेक प्ले और टॉप-एंड प्लश की कीमत क्रमश: 9.28 लाख रूपए और 9.98 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी है।

रेंज-टॉपिंग मॉडल की कीमत बेस वेरिएंट की तुलना में 2 लाख रूपए ज्यादा है और इसके लिए इसमें कई नए फीचर्स मिलते हैं। कुछ हाइलाइट्स में ग्रे-फिनिश इंटीरियर, ऑल-डिजिटल 26.04 सेमी एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन, पावर एडजस्टेबल विंग मिरर, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, ब्लूटूथ तकनीक के साथ एक डिजिटल चाबी, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर आदि शामिल हैं।

इस विशेष वैरिएंट को चुनने वाले ग्राहकों को 55 से अधिक इन-कार कनेक्टेड फीचर्स, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी और फ्लोटिंग ट्विन 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ व्यवस्थित नवीनतम आईस्मार्ट तकनीक भी मिलेगी। प्ले मिड-लेवल ट्रिम कुछ फीचर्स को छोड़कर प्लश में पाए जाने वाले सभी फीचर्स से लैस है।

mg comet ev-17

एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक स्थानीय रूप से ब्रिटिश निर्माता की ओर से दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश है और यह टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन eC3 जैसे एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कारों के खिलाफ सीधे प्रतिस्पर्धा करती है। टू-डोर, फोर-सीटर में फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर है और यह कई रंगो में उपलब्ध है। यह वर्तमान में भारत में बिक्री पर सबसे छोटी यात्री कार है।

एमजी कॉमेट 17.3 kWh बैटरी पैक और 42 पीएस की पीक पावर और 110 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करता है। इसमें एक बार चार्ज करने पर 230 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है और वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में लगभग 180 किमी की दूरी तय करने की क्षमता है। यह GSEV प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें इंडोनेशिया में बेची जाने वाली Wuling Air EV के साथ कई समानताएँ हैं।

mg comet ev entertainment system

यह 7 घंटे में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, जबकि स्टैंडर्ड 3.3 kW चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं। टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत 8.69 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 11.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं सिट्रोएन eC3 की कीमत 11.50 लाख रूपए से लेकर 12.76 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।