एमजी की कारें 1 लाख रूपए तक हुई महँगी – ग्लॉस्टर, एस्टर, हेक्टर, ZS इलेक्ट्रिक

MG Astor-8
Picture credit - Lakshyajit Handique

एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में शामिल कारों की कीमतों में मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 10,000 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक की वृद्धि की है

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी रेंज में शामिल सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसका कारण कंपनी ने इनपुट लागतों में वृद्धि को बताया है। बढ़ी हुई कीमतें कंपनी की सभी कारों पर लागू हैं, जिनमे एस्टर, हेक्टर और ग्लास्टर रेंज शामिल है। हालाँकि एस्टर को सबसे कम कीमत अपडेट मिला है, वहीं फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर को सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मिली है।

बता दें कि कंपनी ने एमजी जेडएस ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल की शुरुआत में पेश किया था और इसके साथ इस ईवी को एक बड़ा बैटरी पैक और अपग्रेड एक्सटीरियर स्टाइल मिला है। अब साल 2023 की शुरुआत के साथ एमजी ने इसकी कीमतों में संशोधन किया है और इसके सभी वेरिएंट अब पहले के मुकाबले 40,000 रुपये ज्यादा महंगे हो गए हैं।

वहीं फुल साइज वाली एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर को भारत में तीन वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसमें टर्बो और ट्विन टर्बो इंजन के साथ सुपर, शार्प और सेवी वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने पहले के दो वेरिएंट की कीमत में 60,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, वहीं सैवी टर्बो और सैवी ट्विन टर्बो वेरिएंट क्रमशः 55,000 रुपये और 1 लाख रुपये महंगे हो गए हैं।

mg gloster-4

इसके विपरीत एमजी एस्टर मिड-साइज़ एसयूवी के सभी वेरिएंट्स को समान रूप से 20,000 रुपये की वृद्धि मिली है, जबकि एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस दोनों के फेसलिफ्ट वर्जन को आने हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। दोनों कारों को कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। इन दोनों एसयूवी की कीमतों में बदलाव किया गया है।

कंपनी ने शार्प 1.5 पेट्रोल टर्बो हाइब्रिड एमटी डुअल-टोन को छोड़कर सभी वेरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि उपरोक्त वर्जन को 10,000 रुपये की बढ़ोतरी मिली है। एमजी इंडिया आगामी ऑटो एक्सपो 2023 के लिए कमर कस रही है। वाहन निर्माता 11 और 12 जनवरी, 2023 को एक्सपो में एमजी 4, एमजी 5 एस्टेट और नए एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट का प्रदर्शन करेगी।

MG Hector Shine

बता दें कि 1 जनवरी 2023 से करीब 9 कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जिसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर आदि शामिल हैं। कंपनियों ने कीमत बढ़ोतरी के पीछे बढ़ी हुई लागत और नए साल से कुछ बदले नियमों को जिम्मेदार बताया है।