भारत में एमजी बनी विंड सोलर हाइब्रिड एनर्जी अपनाने वाली पहली कार कंपनी

MG ZS Electric

एमजी मोटर इंडिया अपनी इस पहल से अगले 15 सालों में लगभग दो लाख मीट्रिक टन CO2 को कम करेगा, जो कि तेरह लाख से भी ज्यादा पेड़ लगाने के बराबर होगा

एमजी मोटर इंडिया भारत में पहली ऐसी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी बन गई है, जिसने अपने गुजरात के हलोल में उत्पादन प्लांट में विंड सोलर हाइब्रिड एनर्जी को अपनाया है और इस ब्रिटिश ब्रांड ने 4.85 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड बिजली की आपूर्ति के लिए क्लीन मैक्स एनविरो एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है, जिसके तहत क्लीनमैक्स विंड सोलर हाइब्रिड पार्क से एमजी को 50 प्रतिशत बिजली मिलेगी।

इस साझेदारी के तहत ब्रांड के हलोल प्लांट में पावर की आपूर्ति की जाएगी, जिससे ब्रांड अगले 15 सालों में लगभग दो लाख मीट्रिक टन CO2 को कम करेगा, जो कि तेरह लाख से भी ज्यादा पेड़ लगाने के बराबर होगा। एमजी के साथ साझेदारी करने वाली क्लीनमैक्स पहली कंपनी है जिसने निजी उपभोक्ताओं और कॉरपोरेट्स को क्लीन बेचने के लिए गुजरात में विंड सोलर हाइब्रिड पावर पार्क स्थापित किया है और अगले साल तक इसकी 150 मेगावाट तक विस्तार करने की योजना है।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने इस अवसर पर कहा कि हमने एक स्थायी भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित किया है, जिसने कई लोगों को जीरो इमिशन वाहनों को अपनाने और पर्यावरण की रक्षा करने में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। क्लीनमैक्स के साथ हमारा जुड़ाव क्लीन निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की दिशा में एक और कदम है।MG ZS Electric-3दूसरी ओर क्लीनमैक्स के संस्थापक और एमडी कुलदीप जैन ने कहा कि हाइब्रिड फार्म से अपनी बिजली की आवश्यकता का 50 प्रतिशत आपूर्ति करने से एमजी इंडिया के परिचालन लागत में कमी आएगी, जिसके परिणामस्वरूप CO2 उत्सर्जन में कमी आएगी। क्लीनमैक्स स्टैंडअलोन सौर या पवन ऊर्जा के विपरीत पवन सौर हाइब्रिड पावर के साथ दैनिक बिजली की जरूरतों को पूरा करता है।

एमजी इंडिया की हलोल फैसिलिटी क्लीनमैक्स के राजकोट स्थित हाइब्रिड पार्क से फरवरी 2022 में बिजली लेना शुरू करेगी और बिजली लेने का यह काम 15 सालों तक जारी रहेगा। बता दें कि एमजी इंडिया देश में जीरो इमिशन वाहनों को लेकर काफी गंभीर है और देश में ज्यादा ड्राइविंग रेंज के साथ इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली पहली कार निर्माताओं में से एक है।MG-ZS-5.jpgकंपनी ने पिछले साल की शुरूआत में भारत में एमजी जेडएस ईवी एसयूवी को लॉन्च किया था और हाल ही में इसे फेसलिफ्ट अपडेट भी मिला है। जेडएस ईवी को 44.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 143 एचपी की पावर और 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

एमजी जेडएस ईवी का बैटरी पैक पूरी तरह से चार्ज होने पर iCAT सायकल में 419 किमी और ARAI के मुताबिक 340 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। ब्रांड का दावा है कि वास्तविक परिस्थितियो में यह बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर 300 किमी से लेकर 400 किमी की रेंज दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को चेंज व्हाट यू कैन पहल के साथ पेश किया गया था, जिंसने लोगों को जीरो इमिशन वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।