भारत में एमजी एस्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ जल्द होगी लॉन्च

MG AstorMG Astor AI-Enabled features-6

एमजी मोटर इंडिया की आने वाली एस्टर एसयूवी पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट और ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी से लैस है

एमजी मोटर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर आगामी एस्टर मिड-साइज एसयूवी के लिए ड्राइवएआई तकनीक का खुलासा किया है, जो एक व्यक्तिगत एआई सहायक है, जिसे डैशबोर्ड के शीर्ष पर एक अतिरिक्त स्क्रीन के रूप में लगाया गया है। इस एसयूवी को पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और सेगमेंट में पहली बार ऑटोनॉमस लेवल 2 तकनीक मिलेगी।

इस एसयूवी को प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ विकसित किया गया है और इसमें कुछ बेहतरीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं, जो कि यात्रा को मजेदार बनाने में मदद करते हैं। कंपनी ने कहा है कि वह एआई जैसी उभरती तकनीकी पर काम कर रही है, ताकि खरीददारों की ऑन-डिमांड जरूरतों को पूरा किया जा सके और साथ ही कार की सर्विस व उसके सब्सक्रिप्शन को आसान बनाया जा सके।

इस अवसर पर एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा कि एक ऑटो-टेक ब्रांड के रूप में हमने हमेशा सफल तकनीकों को पेश किया है और अब हम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी आगामी एस्टर एक कदम आगे है और इसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एस्टर कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में पर्सनल एआई असिस्टेंट पाने वाली पहली कार है।MG-Astor-dashboard-AI-assistantबता दें कि एस्टर को मिलने जा रहा एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) एक रडार आधारित तकनीक है जो सड़क पर आने वाले खतरों से ड्राइवर को अलर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह सिस्टम फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम को संबोधित करता है।

कंपनी इस तकनीक का इस्तेमाल ग्लॉस्टर एसयूवी में भी कर रही है। इसके अलावा एमजी मोटर्स अपनी इस कार में ऑटोनोमस लेवल-2 तकनीक का भी इस्तेमाल करने जा रही है जो फिलहाल भारतीय बाजार में मौजूद किसी अन्य कार के साथ उपलब्ध नहीं है। यह एक एडवांस ऑटोमैटिक तकनीक है, जो ड्राइव करते समय गाड़ी को कंट्रोल करने में मदद करता है।MG Astor AI-Enabled features-2आगामी एमजी एस्टर के डिजाइन की बात करें तो यह काफी आकर्षक और मस्क्यूलर है। यह मूलरूप से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध जेडएस का फेसलिफ्ट वर्जन है। इसमें स्लीक बंपर, हनीकॉम्ब ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलैंप और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि फीचर्स के रूप में इसे पैनोरेमिक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, एयर प्योरिफायर और एलईडी हेडलैंप्स आदि से लैस किया गया है।

भारत में एमजी एस्टर 1.5-लीटर इनलाइन-4 इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड की भी सुविधा होगी। यह इंजन 142 पीएस की पावर और 240 न्यटून मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी शामिल होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद एमजी एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा।