एमजी एस्टर को जल्द मिलेगा नया बेस वेरिएंट, कई सुविधाओं की होगी कटौती

MG Astor-8
Picture credit - Lakshyajit Handique

एमजी भारतीय बाजार में एस्टर के नए बेस वेरिएंट को लाने की योजना बना रही है और कीमत को किफायती रखने के लिए कई फीचर्स की कटौती की जाएगी

एमजी मोटर ने पिछले साल के अंत में भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी एस्टर को पेश किया था और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फाक्सवैगन तैगुन जैसी कारों से है। यह एसयूवी एमजी के लिए लगातार बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है। जल्द ही भारत में इस सेगमेंट में नई टोयोटा Hyryder और मारूति सुजुकी विटारा को भी पेश किया जाना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एमजी मोटर अपनी एस्टर एसयूवी के एक नए बेस वैरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार कर रही है, जो कि इस एसयूवी का एक नया बेस वेरिएंट होगा।

वर्तमान में एमजी एस्टर की कीमत स्टाइल एमटी के लिए 10.28 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि सेवी टर्बो ऑटोमैटिक के लिए 18.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं आगामी नए बेस वेरिएंट के लॉन्च के साथ एस्टर की शुरुआती कीमतें 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती हैं। इस नए वेरिएंट को एमजी एस्टोर वीटीआई टेक स्टाइल एमटी के नाम से जाना जाएगा।

इसमें नई ग्रिल, डीआरएल के साथ एलईडी हॉकआई हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम, शार्क फिन एंटीना, नुकीले टेल लैंप और क्रोम टिप्ड ड्यूल एग्जॉस्ट आदि होगा। इस एसयूवी के मिड-स्पेक और टॉप-स्पेक वेरिएंट में अलग-अलग फॉर्मेट में अलॉय व्हील मिलते हैं, वहीं एस्टर बेस वेरिएंट में व्हील कवर के साथ R16 स्टील व्हील्स होंगे।

mg astor-10इंटीरियर में एस्टर को स्टैंडर्ड के रूप में 10.1 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालाँकि अभी यह देखा जाना बाकी है कि क्या इसे नए बेस वेरिएंट के साथ जारी रखा जाएगा या  किसी छोटे यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। कार में एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले होने की भी संभावना है। कार की अन्य विशेषताओं में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल-टोन इंटीरियर्स, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, इंटीरियर मैप लैंप और 3.5-इंच का कलर्ड मल्टी-इंफो डिस्प्ले शामिल हैं।

हालाँकि मौजूदा बेस वेरिएंट की तरह ही एस्टर के नए बेस वेरिएंट में कई हाई-टेक फीचर्स नहीं होंगे। इसे आई-स्मार्ट कनेक्टिविटी सूट नहीं मिलेगा, जिसमें टॉप-स्पेक वेरिएंट के साथ 80+ कनेक्टेड कार सुविधाएं उपलब्ध हैं। नए एस्टर बेस वैरिएंट में मौजूद अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर और पावर फोल्डेबल ओआरवीएम होंगे।

mg astor-7सेफ्टी के लिए नए एस्टर बेस वेरिएंट में ADAS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 360° सराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप और हीटेड ओआरवीएम जैसे फीचर्स नहीं होंगे, जबकि स्टैंडर्ड के रूप में इसे डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), एक्टिव कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर डिफॉगर मिलते हैं।

एमजी एस्टर को पावर देने के लिए 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्प दिए गए हैं, जिसमें पहला यूनिट 110 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 140 बीएचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 8-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है।