भारत में एमजी एस्टर को मिलेगी 10.1 इंच की टचस्क्रीन, जल्द होगी लॉन्च

MG Astor SUV-2

एमजी एस्टर को पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट, ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी जैसे कई सेगमेंट फीचर्स के साथ 10.1 इंच की टचस्क्रीन मिलेगी

भारत में एमजी मोटर इंडिया की बहुप्रतिक्षित एसयूवी एमजी एस्टर का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और इसे देश में सितंबर या अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। एमजी मोटर पहले ही घोषणा कर चुकी है कि भारत में एस्टर कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस होगी। अब एक बार फिर से कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले इस एसयूवी की कुछ नई तस्वीरें और विवरण को जारी किया है।

एमजी मोटर इंडिया ने कहा है कि एस्टर के सभी वेरिएंट में ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो स्टैंडर्ड के रूप में होगा, जबकि एसयूवी के इंटीरियर इमेज से पता चला है कि आगामी एस्टर ब्लैक और रेड के साथ डुअल-टोन इंटीरियर स्कीम में पेश की जाएगी। केबिन में डैशबोर्ड के ऊपरी आधे हिस्से को ब्लैक कलर में रंगा गया है, जबकि निचले हिस्से को रेड कलर वाले लैदर के साथ लपेटा गया है।

ब्रांड ने यह भी पुष्टि की है कि एस्टर में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ जुड़ा होगा। एसयूवी को JioSaavn ऐप के साथ भी पेश किया जाएगा, जिसके माध्यम से सवार को म्यूजिक/वीडियो को देखने व सुनने का विकल्प मिलेगा। यह एसयूवी पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और ऑटोनॉमस लेवल-2 जैसी कुछ सेगमेंट फर्स्ट से तकनीक से भी लैस होगी।MG Astor SUV-4बता दें कि पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आडियो को प्रस्तुत करता है और विकिपीडिया के माध्यम से हर विषय की विस्तृत जानकारी दे सकता है, जो कि आई-स्मार्ट हब द्वारा संचालित होगा। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर सीएएपी की भागीदारी, सेवाएं और सदस्यताएं मौजूद रहेंगी और खरीददारों को अपनी सर्विस के सेट को निजीकृत करने की अनुमति देगा।

नया आई-स्मार्ट हब सिस्टम सब्सक्रिप्शन और सेवाओं को होस्ट करता है, जिसमें मैपमाईइंडिया के साथ मैप्स और नेविगेशन, जियो कनेक्टिविटी और कोइनआर्थ द्वारा ब्लॉकचैन संरक्षित वाहन डिजिटल पासपोर्ट शामिल है। कार में एक हेड यूनिट भी होगा, जो कि पार्किंग स्लॉट को आरक्षित करने की सुविधा देने में मदद करेगा।MG AstorMG Astor AI-Enabled features-6नई एमजी एस्टर एक शानदार दिखने वाली मस्क्यूलर एसयूवी होगी और इसके डिज़ाइन में क्रोम एलिमेंट के साथ बड़ा हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल और DRLs (डेटाइम रनिंग लैंप) के साथ एलईडी हेडलैंप देखने को मिलेंगी। इस कार को डायनामिक, नॉर्मल और अर्बन के साथ तीन राइडिंग मोड भी दिया जाएगा, जबकि यह रेन सेंसिंग वाइपर, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल को-पैसेंजर सीट आदि से भी लैस होगी।

एमजी एस्टोर को भारत में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ दो पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया जा सकता है, जिसमें पहला यूनिट 120 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करने में सक्षम है। जबकि दूसरा टर्बोचार्ज्ड इंजन 163 बीएचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होने की संभावना है।