भारत में एमजी एस्टर सेवी वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 15.78 लाख रुपए

MG Astor Variants details-4

एमजी एस्टर का नया सेवी वेरिएंट इस एसयूवी का नया टॉप स्पेक वेरिएंट है, जो कि लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया गया है

एमजी मोटर्स इंडिया ने हाल ही में भारत में अपनी नई मिड साइड साइज एसयूवी एस्टर को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 9.78 लाख रुपए से लेकर 16.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह एसयूवी खरीददारों के लिए स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प के साथ चार वेरिएंट में पेश की गई थी, लेकिन अब कंपनी ने एस्टर के एक नए टॉप-स्पेक सेवी वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 15.78 लाख रुपए से शुरू है।

इस तरह एमजी एस्टर खरीददारों के लिए स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी के साथ कुल पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। एस्टर का यह नया टॉप-स्पेक सेवी वेरिएंट स्टैंडर्ड के रूप में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सिस्टम से लैस है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जोड़े गए हैं।

वास्तव में 1.5-लीटर पेट्रोल मैनुअल इंजन के साथ आने वाले सेवी वेरिएंट की कीमत 15.78 लाख रुपए है, जबकि 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक इंजन के साथ आने वाले सेवी वेरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए रखी गई है। कार के नए टॉप स्पेक सेवी वेरिएंट की कीमत इसके शार्प वेरिएंट के मुकाबले 80,000 रुपए से ज्यादा है।

MG Astor-5कंपनी इस ज्यादा कीमत को सही ठहराने के लिए इसे लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरेंजसी असिस्ट, पायलट असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग जैसी कई सुविधाओं को जोड़ा है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसी फीचर्स से लैस शार्प ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। एस्टर एक फीचर लोडेड कार है और इसे, ऐप्पल कार प्ले और कनेक्टेड कार टेक के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलते है। यह एसयूवी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ आने वाली भारत की पहली कार भी है।mg astor 7भारत में 5-सीटर एसजी एस्टर एसयूवी को 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें पहला इंजन 110 एचपी पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 8-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

दूसरी ओर 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 एचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन केवल 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। एमजी मोटर्स इंडिया 21 अक्टूबर से इस नई एसयूवी की बुकिंग को शुरू करने जा रही है, जबकि भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन तैगुन और निसान किक्स जैसी कारों से है।