एमजी एस्टर को खरीदना हुआ महँगा, कीमतों में 46,000 रूपए तक की हुई वृद्धि

MG Astor-8
Picture credit - Lakshyajit Handique

एमजी एस्टर को पावर देने के लिए 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है

भारत में बढ़ती लागत के कारण भारतीय ऑटो उद्योग में बार-बार मूल्य वृद्धि आदर्श बन गई है। इसी कड़ी में अब एमजी मोटर ने एस्टर की कीमतों में वैरिएंट के आधार पर 46,000 रुपये तक की वृद्धि की है। अब इस मिड-साइज एसयूवी की कीमतें 10.28 लाख रुपये से शुरू होकर 18.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं और नई कीमतें जून 2022 से प्रभावी हैं। पहले एस्टर की कीमतें 9.98 लाख रूपए से लेकर 17.73 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती थी।

एमजी एस्टर को भारत में अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और इसने कंपनी की बिक्री में काफी योगदान दिया है। हालांकि एस्टर की बिक्री कहीं भी सेगमेंट लीडर के पास नहीं है, क्यूंकि एस्टर की औसत मासिक बिक्री 2,000-3,000 यूनिट है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि एस्टर की माँग कम है, बल्कि चिप की चल रही कमी के कारण उत्पादन काफी हद तक प्रभावित भी हुआ है।

कंपनी एमजी एस्टर को स्टाइल, सुपर, शार्प, स्मार्ट के साथ चार ट्रिम्स में पेश करती है। कीमत में बढ़ोतरी के अलावा मिड-साइज एसयूवी को कोई अन्य अपडेट नहीं मिला है। एमजी एस्टर 1.5-लीटर वेरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपये से लेकर 46,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है। दूसरी ओर 1.3-लीटर वेरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपये और 40,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, जो केवल स्मार्ट और शार्प वेरिएंट में उपलब्ध हैं। मैनुअल गियरबॉक्स वाले सुपर वेरिएंट में सबसे ज्यादा 46,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

mg astor price

एमजी एस्टर अपने सेगमेंट में क्लास-लीडिंग फीचर्स के साथ आती है। फीचर्स में इसे 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक, एआई असिस्टेंट, पैनोरैमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा आदि मिलते हैं।

वहीं सेफ्टी फीचर्स में इसे ऑटोनॉमस लेवल 2 तकनीक के साथ कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरेंजसी असिस्ट, पायलट असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग जैसी कई सुविधाओं को जोड़ा है।

mg astor-7

वहीं एमजी एस्टर को पावर देने के लिए 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसमें पहला इंजन 110 एचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 8-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। दूसरी ओर 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 एचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को केवल 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है

एमजी एस्टर को स्पाईड ऑरेंज, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड, कैंडी व्हाइट और स्टारी ब्लैक के साथ पाँच कलर विकल्प में बेचा जाता है। पिछले महीने एमजी मोटर ने जुलाई 2019 में हेक्टर के लॉन्च के साथ भारत में 1 लाख संचयी बिक्री की है। हालांकि  सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चल रहे संकट के कारण कार निर्माता के उत्पादन और बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। भारत में एमजी एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशॉक और तैगुन जैसी एसयूवी से है।