एमजी एस्टर की बुकिंग आधे घंटे से भी कम समय में 5,000 यूनिट के पार

MG Astor Variants details-4

एमजी मोटर इंडिया ने एस्टर के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू की थी, जहां केवल आधे घंटे के अंदर दिसंबर 2021 तक के बैच की बुकिंग पूरी हो गई है

एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में भारत में अपनी नई मिड साइज एसयूवी एस्टर को लॉन्च किया है और आज से उसकी बुकिंग 11 बजे से शुरू की गई थी। खबर है कि इस साल के लिए एस्टर के पहले बैच की सभी यूनिट की बुकिंग पूरी हो गई है। कंपनी ने यह उपलब्धि मात्र केवल आधे घंटे से भी कम समय में हासिल की है। एमजी ने एस्टर की बुकिंग के लिए टोकन राशि 25,000 रूपए तय की है।

एमजी मोटर इंडिया ने अपना एक बयान जारी करके कहा है कि आज सुबह 5,000 यूनिट्स की बिक्री की गई, जिसके इस साल के अंत तक डिलीवरी पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा है कि बुकिंग की कार के पहले की बैच की डिलीवरी नवंबर से शुरू होने वाली है और कंपनी ने इस साल के लिए अपनी बुकिंग पूरी कर ली है।

कंपनी के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव छाबा ने इस अवसर पर कहा कि खरीददारों से मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं। हालांकि उद्योग इन दिनों सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के दौर से गुजर रहा है और इसे से देखते हुए हम इस साल केवल सीमित संख्या में कारों की आपूर्ति कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि अगले साल की पहली तिमाही से आपूर्ति बेहतर हो जाएगी।MG Astorबता दें कि एमजी एस्टर को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जो कि खरीददारों के लिए स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प समेत चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत 9.78 लाख रुपए से लेकर 17.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए तक है। इसके अलावा यह टॉप ऑफ लाइन शार्प (ओ) वेरिएंट में भी उपलब्ध है और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) से लैस है, जो कि एमजी मोटर का ऑटोनामस लेवल 2 सिस्टम है।

एस्टोर के एडीएएस फीचर में 14 ऑटोनोमामस विशेषताएं शामिल हैं, जिसमें उन्नत क्रूज कंट्रोल, फारवर्ड कोलिजन वार्निंग,ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और स्पीड असिस्ट जैसी सुविधाएं शामिल है। इस एसयूवी के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर 27 सेफ्टी फीचर्स हैं, जो कि टॉप वेरिएंट में 49 तक हो जाती है।MG Astor SUV-2भारत में एमजी एस्टर एसयूवी को 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें पहला इंजन 110 एचपी पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 8-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

दूसरी ओर 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 एचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन केवल 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। भारत में एमजी एस्टर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन तैगुन और निसान किक्स जैसी कारों के मुकाबले है। कंपनी ने हाल ही में अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी हेक्टर प्लेस प्लस के कुछ वेरिएंट को बंद भी किया है।