एमजी एस्टर एसयूवी – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

MG Astor-5

एमजी एस्टर को पावर देने के लिए 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (110 बीएचपी/ 144 एनएम) और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140 बीएचपी/ 220 एनएम) इंजन दिया गया है

एमजी मोटर इंडिया ने साल 2019 में अपनी मिड साइज एसयूवी हेक्टर के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और यह देश में न केवल एक सफल कार बनकर उभरी, बल्कि इसने कंपनी को भारत में स्थापित करने में भी मदद की है। इसके बाद कंपनी ने देश में एमजी जेडएस ईवी के साथ 2020 की शुरूआत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में प्रवेश किया, जबकि जुलाई 2020 में हेक्टर प्ल्स को और फेस्टिव सीजन 2020 में ग्ल़ॉस्टर एसयूवी को पेश किया था।

एमजी ने भारत में अपनी सफलता से उत्साहित होकर देश में एस्टर मिड साइज एसयूवी को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था, जो कि ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वॉयस कमांड असिस्ट जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है। वास्तव में एस्टर जेडएस ईवी का पेट्रोल वर्जन है और भारत में ब्रांड की पांचवीं कार है। इस कार को भी देश में अच्छी सफलता मिल रही है।

एमजी एस्टर का आकार

एमजी एस्टर मूलरूप से एक 5-सीटर मिड-साइज एसयूवी है और यह 4,323 मिमी लंबी, 1,809 मिमी चौड़ी और 650 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,585 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी का है। इस एसयूवी के फ्यूल टैंक की क्षमता 48 लीटर की है, जबकि बूटस्पेस 475 लीटर का है और कुल वजन वेरिएंट के आधार 1,245 किलो से लेकर 1,355 किलो तक है।

एमजी एस्टर का डिजाइन और कलर

एमजी एस्टर का डिजाइन काफी हद तक जेडएस ईवी से मिलता है, लेकिन इसके कई एलिमेंट इसे इलेक्ट्रिक वर्जन से अलग बनाने में मदद करते हैं। एस्टर को एक्सटीरियर में हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शॉर्प एलईडी हेडलैंप और बिजी बम्पर सेक्शन मिलता है।एसयूवी का रीवर्क्ड रियर बंपर, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स, फॉक्स स्किड प्लेट और एयर डक्ट्स, रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, बूटलिड के टॉप पर स्पॉइलर के साथ हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना, नए रूफ रेल्स, क्रॉसओवर-ईश रूफलाइन इसे खास बनाने में मदद करते हैं। खरीददारों के लिए एस्टर स्पाइसी ऑरेंज, स्टाररी ब्लैक, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड और कैंडी व्हाइट के साथ पाँच कलर विकल्प में उपलब्ध है।

एमजी एस्टर के फीचर्स और सेफ्टी

एमजी एस्टर के फीचर्स की बात करें तो यह एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वॉयस कमांड असिस्ट जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है, जबकि इसे एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, हीटेड विंग मिरर्स, लैदर अपहोल्स्ट्री, पैनोरैमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ड्राइविंग मोड के साथ स्टीयरिंग, 7-इंच डिजिटल कॉकपिट आदि मिलते हैं।एमजी एस्टर में यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है और यह 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और रियर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई सेफ्टी फीचर्स के साथ लैस की गई है।

एमजी एस्टर का इंजन पावर और परफार्मेंस

भारत में एमजी एस्टर को पावर देने के लिए 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्प दिए गए हैं, जिसमें पहला यूनिट 6000 आरपीएम पर 110 बीएचपी की पावर और 4400 आरपीएम पर 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 5600 आरपीएम पर 140 बीएचपी की पावर और 3600 आरपीएम पर 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो 1.5 लीटर के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल है, जबकि 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस एसयूवी की अधिकतम स्पीड 164.33 किमी प्रति घंटे तक है। एमजी एस्टर को 17 इंच (215/55 R17) के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि स्पेयर व्हील का साइज 16 इंच (215/60 R16) है, जो कि स्टील व्हील के साथ आता है।

एमजी एस्टर का माइलेज

एमजी मोटर इंडिया का दावा है कि एस्टर का मैनुअल पेट्रोल वर्जन 12-15 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि पेट्रोल ऑटोमेटिक वर्जन में भी 12-15 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है।

एमजी एस्टर की कीमत और प्रतिद्वंदी

एमजी एस्टर को मुख्य रूप से स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प के साथ 4 ट्रिम में पेश किया जाता है और यह कुल 9 वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में एमजी एस्टर की कीमत 9.78 लाख रूपए से लेकर 17.38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है। भारत में एमजी एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स और हाल ही में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन तैगुन जैसी कारों से है।