भारत में एमजी एस्टर एसयूवी हुई लॉन्च – जानिए वेरिएंट वाइज फीचर्स और कीमत

MG Astor Variants details-4

एमजी ने अपनी एस्टर को भारत में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ 2 इंजन और स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प के साथ 4 ट्रिम में पेश किया है

एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित मिड साइज एसयूवी एमजी एस्टर को लॉन्च कर दिया है, जो कि खरीददारों के लिए 9 वेरिएंट और स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प के साथ 4 ट्रिम में उपलब्ध है। एस्टर के बेस स्टाइल वेरिएंट की कीमत 9.78 लाख रूपए से शुरू है, जो कि टॉप शार्प वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) तक जाती है। यह एसयूवी ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वॉयस कमांड असिस्ट जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है।

एमजी एस्टर 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें पहला यूनिट 110 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 140 बीएचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 8-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल है। यहाँ एस्टर के वेरिएंट वाइज फीचर्स और कीमत के बारे में जानें।

एमजी एस्टर स्टाइल

स्टाइल ट्रिम एस्टर का बेस ट्रिम है, जिसे एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, रियर डिफॉगर और फॉग लाइट, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डैशबोर्ड पर लैदर अपहोल्स्ट्री, तीन मोड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, एयर प्यूरीफायर, डुअल एयरबैग, ईएसपी, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम और हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC) से लैस की गई है। इस वेरिएंट की कीमत 9.78 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) है।MG Astor-5

एमजी एस्टर सुपर

सुपर ट्रिम एस्टर का मिड स्पेक ट्रिम है और इसे स्टाइल वेरिएंट की कई खासियतों के साथ-साथ कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लाइट्स, साटन सिल्वर रूफ रेल्स, 17 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी इंटीरियर लाइट, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल एटी) और रिवर्स पार्किंग कैमरा अतिरिक्त रूप से मिलता है। इस ट्रिम की कीमत वीटीआई टेक-एमटी के लिए 11.28 लाख रूपए और वीटीआई टेक-सीवीटी के लिए 12.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) रखी गई है।mg astor-7

एमजी एस्टर स्मार्ट

एस्टर के स्मार्ट ट्रिम को सुपर ट्रिम की कई खासियतों के साथ-साथ ऑटोमेटिक हेडलैम्प, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल मिरर, 7 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टक्सीडो ब्लैक इंटीरियर थीम (केवल टर्बो-वेरिएंट), लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, पर्सनल एआई असिस्टेंस, आईस्मार्ट कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ तकनीक के साथ डिजिटल चाबी, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, साइड एयरबैग, टीपीएमएस और ब्रिट डायनेमिक एक्सटीरियर स्पोर्टी ब्लैक थीम (केवल टर्बो-वेरिएंट) भी मिलते हैं। इस ट्रिम की कीमत वीटीआई टेक-एमटी के लिए 12.98 लाख रूपए, वीटीआई टेक-सीवीटी के लिए 14.18 लाख रूपए और 220 टर्बो एटी के लिए 15.88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) तय की गई है।MG Astor-3

एमजी एस्टर शार्प

शार्प वेरिएंट इस एसयूवी का टॉप वेरिएंट है और इसे अतिरिक्त रूप से 17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, 17-इंच टर्बाइन से प्रेरित अलॉय व्हील (केवल टर्बो-वेरिएंट), रेन-सेंसिंग वाइपर, डुअल-पैन पैनोरैमिक सनरूफ, ADAS ऑटोनामस लेवल 2 तकनीक (वैकल्पिक), 360 डिग्री कैमरा, सिक्स-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर रेड ब्रेक कैलिपर्स (केवल टर्बो-वेरिएंट), सर्टेन एयरबैग, लेन चेंज असिस्ट (एलसीए), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (बीएसडी), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA) मिलते हैं। इस ट्रिम की कीमत वीटीआई टेक-एमटी के लिए 13.98 लाख रूपए, वीटीआई टेक-सीवीटी के लिए 14.98 लाख रूपए और 220 टर्बो एटी के लिए 16.78 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) तय की गई है।