एमजी एयर कॉम्पैक्ट ईवी भारत में दिखाएगी अपना जलवा, अगले साल होगी लॉन्च

wuiling air ev

एमजी एयर कॉम्पैक्ट ईवी में 20-25 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक होने की संभावना है, जो एक बार चार्ज होने पर 200 किमी से लेकर 300 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी

एमजी इंडिया भारतीय बाजार के लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खबरों की मानें तो इस कार का नाम एमजी एयर कॉम्पैक्ट ईवी होगा, जो खासकर शहर में किफायती परिचालन लागत की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक नई पेशकश होगी। इस तरह यह कार शहर के आवागमन के लिए उपयुक्त होगी और सस्ती होने के साथ-साथ व्यावहारिक भी होगी।

बता दें कि एमजी एयर ईवी ब्रांड की लाइन अप में दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और केयूवी100 ईवी जैसी कारों से होगा। इसकी लम्बाई केवल 2.9 मीटर होगी। इस तरह यह एमजी एयर ईवी देश की सबसे छोटी कार होगी और इसका व्हीलबेस 2,010 मिमी होगा।

उदाहरण के लिए टाटा नैनो की लंबाई 3,099 मिमी थी और यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए सबसे कॉम्पैक्ट कारों में से एक थी। इस हिसाब से वह अपनी छोटी लंबाई, बॉक्सी स्टाइल और तुलनात्मक रूप से लंबे व्हीलबेस के कारण काफी बोल्ड लुक देगी। अटकलों की मानें तो इस नई एमजी एयर ईवी को 50 kW मोटर के साथ पेश किया जाएगा और यह 20-25 kWh बैटरी पैक से संचालित होगी।

wuiling air ev-5

नई एमजी एयर ईवी में एक बार चार्ज होने पर 200 किमी से लेकर 300 किमी की रेंज होगी। हालाँकि इसका सटीक आंकड़ा कंपनी की ओर से जल्द ही दिया जाएगा। इस कॉम्पैक्ट ईवी को कई चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। अपने छोटे आकार के बावजूद नई एमजी एयर ईवी को 10.25-इंच पैनल के साथ डुअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित सुविधाओं की एक लंबी सूची के साथ पेश किया जाएगा।

इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में वॉयस कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स मिलेंगे, जबकि अन्य विशेषताओं में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम आदि शामिल होगा। एमजी एयर ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी और इसे 2023 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

wuiling air ev-2इस मॉडल को 13 से 18 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है और यह अनिवार्य रूप से री-बैज वाली Wuling Air EV है, जो कि पहले से ही इंडोनेशियाई बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। एमजी मोटर इंडिया स्थानीय रूप से टाटा ऑटोकॉम्प से बैटरी शेयर करेगी।