मैसी फर्ग्यूसन 1035 DI – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

Messy Ferguson 1035 DI

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 2400 सीसी 3-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2500 आरपीएम पर 36 एचपी की पावर उत्पन करता है

भारत में साल 1961 से ही किसानों के लिए ट्रैक्टर की पेशकश कर रही कंपनी मैसी फर्ग्यूसन आज किसी नाम की मोहताज नहीं है। कंपनी भारत में विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई रेंज के ट्रैक्टरों की पेशकश करती है। भारत में मैसी के मॉडल 18 एचपी की पावर से शुरू होकर 75 एचपी की पावर तक जाते हैं, जो कि खरीददारों के लिए 3 लाख रूपए से लेकर 15.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध हैं।

देखा जाए तो कंपनी के भारतीय लाइनअप में एक से बढ़कर एक ट्रैक्टरों की एक लंबी सीरीज है, लेकिन हम इस लेख में आपको मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि एक लोकप्रिय ट्रैक्टर है। 36 एचपी की पावर देने वाले इस ट्रैक्टर को भारतीय खेतों में इस्तेमाल के लिए विकसित किया गया है और इसके साथ कम कीमत में खरीददारों को ज्यादा लाभ मिलने का दावा किया जाता है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई की डाइमेंशन और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई की कुल लंबाई 3120 मिमी है, चौड़ाई 1675 मिमी, व्हीलबेस 1675 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 1830 मिमी का है। इसका ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2800 मिमी का है। 1035 डीआई ट्रैक्टर का कुल वजन 1713 किलो है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता कुल मिलाकर 1100 किलो है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई के टायर

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई मूलरूप से 2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाला ट्रैक्टर है, जिसके फ्रंट में 6.00X16 और रियर में 12.4X28 या 13.6X28 (वैकल्पिक) टायर हैं। ट्रैक्टर को फीचर्स के रूप में एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर दिया गया है। इस ट्रेक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो कि प्रभावी ब्रेकिंग प्रदान करते हैं और फिसलन को रोकने में मदद करते हैं।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई की इंजन पावर और परफार्मेंस

ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 2400 सीसी 3-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2500 आरपीएम पर 36 एचपी की पावर उत्पन करता है। यह ट्रैक्टर 6 फॉरवर्ड+2 रिवर्स और ऑप्शनल 8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, जो कि इसके संचालन को आसान बनाता है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 23.8 किमी प्रति घंटे की है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई की माइलेज

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर अपने किफ़ायती कीमत और कम मेंटनेंस के लिए भी जाना जाता है और मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर इससे अलग नहीं है। हालांकि मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके साथ हर तरह के कार्य पर व्यवहारिक माइलेज का दावा किया गया है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई की कीमत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई की कीमत 5,49,000 (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। इस तरह मैसी फर्ग्यूसन अपने इस ट्रैक्टर को इसके प्रतिद्वंदी के मुकाबले बहुत प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ पेश कर रही है।