भारत में 2020 Mercedes-Benz GLS हुई लॉन्च, कीमत 99.90 लाख रूपए

2020 Mercedes Benz GLS-12

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (2020 Mercedes-Benz GLS) में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में इसकी डाइमेंशन में ईजाफा हुआ है और अब इस लक्जरी एसयूवी को कई नए फीचर्स मिले हैं

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में हेल्थ क्राइसिस के बीच 2020 मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (2020 Mercedes-Benz GLS) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत डीजल और पेट्रोल के लिए 99.90 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह कार दुनिया भर में जर्मन निर्माता के लिए बेची जाने वाली सबसे पॉप्यूलर एसयूवी है।

आपको बता दें कि एस-क्लास से ली गई यह लक्जरी एसयूवी, ब्रांड द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी एसयूवी है और इसकी लंबाई पांच मीटर से भी ज्यादा है। इस एसयूवी ने अपने नए अवतार में कई अपडेट प्राप्त किए हैं और पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी है। कार के बड़े व्हीलबेस और एक अन्य पंक्ति के कारण इसमें पैसेंजर्स को ज्यादा स्पेस मिल रहा है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (2020 Mercedes-Benz GLS) ब्रांड की नई डिजाइन लैंग्वेज का भी पालन करती है, जिसमें शानदार फ्रंट फेसिया प्राप्त हो रहा है और इसमें दो बड़े स्लैट्स हैं, जिसमें तीन-स्टार लोगो, DRLs के साथ स्लीक हेडलैम्प्स, मस्कुलर बोनट और कैरेक्टर लाइन, स्किड प्लेट, लंबा पिलर और 21 इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील शामिल हैं।

2020 Mercedes Benz GLS-7

2020 मर्सिडीज-बेंज जीएलएस को कई नए फीचर्स से भी लैस किया गया है। कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 12.3 इंच का नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडजस्टेबल एयर सस्पेंशन, हीटेड सीट्स, फाइव-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, गेस्चर कंट्रोल, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, नौ एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, नया स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं।

भारत के लिए मर्सिडीज-बेंज में 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन (450 4MATIC) का इस्तेमाल किया गया है, जो 367 हॉर्सपावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क डेवलप करता है। इसी तरह 3.0-लीटर डीज़ल यूनिट (400 d 4MATIC) 330 हॉर्सपावर और 700 Nm प्रोड्यूज करती है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है जो कि AWD कि मदद से चारो व्हील्स को पावर ट्रांसफर करता है।

2020 Mercedes Benz GLS

EQ Boost फंक्शन वाले 48V सिस्टम पेट्रोल इंजन में अतिरिक्त 250 Nm और 22 हॉर्स पावर की क्षमता है। इस कार को CKD (कम्प्लीटली नॉकड डाउन) रूट से भारत में लाया जाता है और पुणे के चाकण में मर्सिडीज-बेंज के प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल होती है। इस कार का भारत की सड़कों पर बीएमडब्ल्यू एक्स7 (BMW X7), लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (Land Rover Range Rover Autobiography) और ऑडी क्यू8 (Audi Q8) से मुकाबला है।