भारत में Mercedes-Benz A-Class सेडान जल्द होगी लॉन्च

Mercedes-Benz A-Class

मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा और इस साल की शुरुआत में 2020 ऑटो एक्सपो में इसका घरेलू प्रीमियर किया गया था

फरवरी 2020 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने नई ए-क्लास (Mercedes-Benz A-Class) सेडान का घरेलू प्रीमियर किया था। हालांकि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण के कारण इसकी लॉन्च में देरी हुई। इसलिए फिलहाल इसकी लॉन्च को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली नई ए-क्लास सेडान के अगले महीने तक लॉन्च होने की संभावना है।

आपको बता दें कि एंट्री-लेवल लग्जरी सेडान का रेग्यूलवर एडिशन पहली बार नहीं आएगा, क्योंकि आने वाले हफ्तों में ए 35 एएमजी को लॉन्च किया जाएगा और इसे स्टैंडर्ड ए-क्लास की तुलना में अपग्रेडेड एक्सटीरियर मिलेगा। यह सेडान जर्मन ब्रांड के  वॉल्यूम को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हाल ही में 3-सीरीज ग्रैन कूप के साथ ऑडी और बीएमडब्ल्यू से एंट्री-लेवल लग्जरी स्पेस में काफी सक्रियता देखी गई है। मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास की लंबाई 4,549 मिमी, चौड़ाई 1,796 मिमी और 2,729 मिमी के व्हीलबेस के साथ 1,466 मिमी की ऊंचाई है।

Mercedes-Benz A-Class

एक्सटेरियर में आगामी मर्सिडीज-बेंज A35 AMG में नए अलॉय व्हील, बड़े एग्जॉस्ट पाइप, स्पोर्टियर साइड स्कर्ट, बोल्डर फ्रंट और रियर बंपर, बूट लिड स्पॉइलर आदि का एक सेट मिलता है, जबकि केबिन में कंपनी का AMG ट्रीटमेंट मिलता है।

कार में सीट, एएमजी स्टीयरिंग व्हील, कॉन्ट्रास्ट इंटीरियर टच, बर्मास्टर ऑडियो, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ वगैरह भी है, जबकि डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले भी पैकेज में शामिल है, जिसमें पहला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

Mercedes-Benz A-Class

इस कार को पावर देने के लिए 2.0 लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 194 बीएचपी की अधिकतम पावर विकसित करेगी, जबकि कार को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जिसके 185 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम है, जो सात-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। AMG एडिशन 305 हॉर्स पावर के इंजन से लैस होगा।

नई ए-क्लास सेडान एमएफए प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है और संभवतः इसका उपयोग भविष्य के मॉडल के लिए भी किया जाएगा। कीमत की बात करें तो रेग्यूलर ए-क्लास सेडान की कीमत लगभग 40 लाख रूपए होगा, जबकि AMG एडिशन की कीमत 65 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है।