मारुति की आने वाली नई एमपीवी ADAS जैसे फीचर्स से होगी लैस

toyota innova hycross-23
Representational

मारुति सुजुकी सी-एमपीवी के 2023 की दूसरी छमाही में बिक्री पर जाने की उम्मीद है और इसमें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के साथ बहुत समानता होगी

मारुति सुजुकी जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में 2 नई एसयूवी और इलेक्ट्रिक कांसेप्ट सहित 16 कारों का प्रदर्शन करेगी। YTB ​​क्रॉसओवर और पांच दरवाजों वाली जिम्नी को पहले ही सार्वजनिक सड़कों पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है और कुछ हफ्तों में ग्रेटर नोएडा में इनका अनावरण होगा। वे मारुति सुजुकी को नए सेगमेंट में प्रवेश करने में मदद करेंगे।

मारुति सुजुकी वाईटीबी के बलेनो के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की अधिक संभावना है और इसके अप्रैल 2023 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। यह कूप एसयूवी 5-सीटर क्रॉसओवर ग्रैंड विटारा से डिजाइन प्रेरणा प्राप्त करेगा और इसे 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। तीन-सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगभग 100 पीएस की अधिकतम पावर विकसित करता है।

ऑटो एक्सपो में अपने वैश्विक प्रीमियर के बाद पांच दरवाजों वाली जिम्नी अगस्त 2023 में शोरूम तक पहुंच सकती है और यह आगामी पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार और पांच दरवाजों वाली फोर्स गुरखा को टक्कर देगी। इन दो मॉडलों के अलावा, देश का सबसे बड़ा कार निर्माता 2023 की दूसरी छमाही में एक नई फ्लैगशिप एमपीवी को पेश करने की योजना बना रही है।

toyota innova hycross-24
Innova Hycross

यह हाल ही में पेश की गई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी। इसे केवल नेक्सा प्रीमियम आउटलेट्स के माध्यम से बेचा  जा सकता है और इसका डिज़ाइन ग्रैंड विटारा से काफी प्रभावित हो सकता है। इसे उसी TNGA-C प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और इसमें इनोवा हाईक्रॉस के साथ कई समानताएं होंगी और साथ ही सुविधाओं की सूची साझा की जा सकती है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से प्राप्त मारुति सुजुकी सी-एमपीवी बैज-इंजीनियर्ड मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के समान मार्ग का अनुसरण करेगी। यह संभवतः मारुति सुजुकी को आपूर्ति की जाने वाली पहली क्रॉस-बैज टोयोटा बन जाएगी और यह एक मजबूत हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित इंडो-जापानी निर्माता की पहली एमपीवी भी होगी।

यह समान 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड TNGA एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो इनोवा हाइक्रॉस से लिया जाएगा। इसके अलावा यह ADAS सुविधाओं जैसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, अनुकूली क्रूज नियंत्रण, ऑटो हाई बीम असिस्ट आदि का दावा कर सकती है।