मारुति सुजुकी 7-सीटर ग्रैंड विटारा और नई कॉम्पैक्ट एमपीवी के साथ 7-सीटर सेगमेंट में अपना कद और बढ़ाने की तैयारी कर रही है
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के पोर्टफोलियो में वर्तमान में केवल दो 7-सीटर कारें एर्टिगा और इन्विक्टो हैं, जबकि XL6 एक 6-सीटर एमपीवी है। भारतीय बाजार में अपनी 7-सीटर लाइनअप का विस्तार करने के लिए कंपनी दो नए मॉडलों पर काम कर रही है, जिनके आने वाले वर्षों में लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए भारत में आने वाली 2 मारुति सुजुकी 7-सीटर कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एमपीवी
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के 2026 तक भारतीय बाजार में डेब्यू करने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी की नई कॉम्पैक्ट एमपीवी को पोर्टफोलियो में अर्टिगा के नीचे रखा जाएगा, जिससे एक सक्षम और किफायती कीमत सुनिश्चित होगी। YDB कोडनेम वाली ये चार पहिया वाहन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली सुजुकी स्पेसिया पर आधारित होगी। हालांकि, इसकी लंबाई संभवतः 4 मीटर से कम होगी और डिजाइन अलग होगा। साथ ही जापान-स्पेक स्पेसिया के बॉक्सी सिल्हूट को बरकरार रखा जाएगा।
नई वाईडीबी कॉम्पैक्ट एमपीवी घरेलू बाजार में रेनो ट्राइबर को टक्कर देगी और संभवतः ब्रांड की नेक्सा डीलरशिप सीरीज के माध्यम से बेची जाएगी। उम्मीद है कि इस एमपीवी में 1.2 लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जिसकी शुरुआत नई पीढ़ी की स्विफ्ट में होगी।
2. ग्रैंड विटारा 7-सीटर एसयूवी
Y17 कोडनेम वाली मारुति सुजुकी की नई 7-सीटर एसयूवी पर काम शुरू हो चुका है और इसे 2025 में पेश किए जाने की उम्मीद है। यह एसयूवी सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर ग्रैंड विटारा भी आधारित है। इसका व्हीलबेस संभवतः 2,600 मिमी पर समान रहेगा, हालांकि तीसरी रो की सीट्स और अच्छी मात्रा में बूट स्पेस को समायोजित करने के लिए लंबाई बढ़ जाएगी।
इसके परिणामस्वरूप पिछला ओवरहैंग लंबा हो जाएगा। नई 7-सीटर एसयूवी में एक अधिक शक्तिशाली पावरट्रेन की शुरुआत हो सकती है, जो संभवतः ब्रांड की वैश्विक लाइन-अप से हो सकती है। हालांकि इस बात की अधिक संभावना है कि मारुति सुजुकी मौजूदा 1.5 लीटर K15सी माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन को आगे बढ़ाएगी।