भारत में मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री 30 महीने में 4 लाख यूनिट के पार

maruti wagonr cng

भारत में मारूति सुजुकी वैगनआर को 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल के दो इंजन के साथ पेश किया जाता है, जबकि कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट की भी बिक्री करती है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और इसने भारत में अपनी प्रमुख हैचबैक वैगनआर के तीसरे जेनरेशन को 23 जनवरी 2019 को लॉन्च किया था, जो कि भारतीय बाजार में पहले की तरह एक बार फिर से एक सफल प्रोडक्ट बनकर उभरी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस हैच की केवल 30 महीनों में 4,00,000 यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री करने में सफलता हासिल की है।

भारतीय बाजार में इस लोकप्रिय हैचबैक की फरवरी 2019 से लेकर जुलाई 2021 के अंत तक कुल मिलाकर 411,892 यूनिट की बिक्री की गई है। अब अगर इस बिक्री का मासिक आधार पर डेटा निकाला जाए तो यह हर महीने औसतन 13,729 यूनिट हो रही है। चूंकि देश का ऑटोमोबाइल उद्योग में मार्च 2020 से ही हेल्थ क्राइसिस के दौर से गुजर रहा है। इसलिए यह बिक्री वास्तव में शानदार कही जा सकती है।

वैगन आर की मांग ग्रामीण बाजारों में भी ज्यादा है और यह मारुति सुजुकी के लिए वैगनआर की कुल बिक्री का 40 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण बाजारों से लेकर आती है। इस बारे में कंपनी वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि ऑल्टो के बाद वैगनआर शहर और देश में कंपनी के लिए दूसरी सबसे लोकप्रिय है। इसके अलावा स्विफ्ट, डिजायर, ईको और बलेनो की भी ग्रामीण बाजारों में काफी है।

Maruti wagonR

मारुति सुजुकी ने वैगन आर को विकसित करने के लिए लगभग 670 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो अब एक लोकप्रिय पारिवारिक कार बनी हुई है। कंपनी ने इसे पहली बार साल 1999 में लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक इसकी 25 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री की गई है। कंपनी ने हाल ही में देश में वैगनआर की पेशकश को और भी आकर्षक बनाने के लिए एक्स्ट्रा एडिशन को लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 5.13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

इसके साथ ही चूंकि देश में लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हो रही है। ऐसे में वैगन सीएनजी वेरिएंट की मांग देश में चार महानगरों में बढ़ी है। कंपनी देश में ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, ईको और एर्टिगा जैसी 6 सीएनजी कारों की बिक्री करती है, जहां वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने 1,57,954 सीएनजी कारें बेची हैं। इसमें वैगनआर सीएनजी का योगदान 60,222 यूनिट था, जो कि कंपनी के कुल सीएनजी मॉडलों की बिक्री में वैगनआर का योगदान 38 प्रतिशत है।

maruti wagonr

मारूति सुजुकी वैगनआर में पावर देने के लिए 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें पहला इंजन 67 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 82 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजन के साथ ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड एएमटी शामिल है।

वैगआन ब्रांड की अन्य कारें जैसे- एर्टिगा, इग्निस, बलेनो और स्विफ्ट और डिजायर की तरह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और फीचर्स के रूप में आर स्मार्टप्ले स्टूडियो 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि स्मार्टफोन, वाहन और क्लाउड-बेस्ड सेवाओं को जोड़ती है। वर्तमान में वैगनआर की कीमत बेस बेरिएंट के लिए 4.80 लाख रूपए है, जो कि टॉप वेरिएंट में 6.33 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।