Maruti WagonR को मॉडिफाई करके बनाया GT एडिशन, दिखती है शानदार

Modified maruti wagon R-2

हाल ही में एक मारूति वैगनआर कार को मॉडिफाई करके जीटी एडिशन में बदला है, जो देखने में काफी शानदार लगती है

घरेलू निर्माता मारुति के पोर्टफोलियो में मारूति सुजुकी वैगनआर (Maruti WagonR) बहुत ही लोकप्रिय कार है और इसने भारतीय लोगों के बीच फैमिली कार के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वर्तमान में खरीददारों के लिए उपलब्ध इस कार के नए जेनरेशन को साल 2019 में लॉन्च किया गया था और इसके स्पेस, डिजाइन और फीचर्स के कारण इसे खरीददारों का अच्छा फीडबैक मिला है।

हाल ही में इस कार का एक मॉडिफाई वर्जन सामने आया है, जो देखने में काफी शानदार लगती है। इस मारुति सुजुकी वैगनआर को जीटी एडिशन के तौर पर मॉडिफाई किया गया है और इसे रोहित मेहता नाम के व्यक्ति ने साईं ऑटो एक्सेसरीज यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इसमें एक हैवी कस्टमाइज मारुति वैगनआर दिखाई पड़ रही है और इसके फ्रंट ग्रिल को हटाकर आफ्टरमार्केट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। यहां एलईडी स्ट्रिप देखने को मिलती है। ग्रिल में वैगनआर स्पोर्ट की बैजिंग भी दी गई है।

मॉडिफाई कार के निचले हिस्से की बात करें तो यहां बम्पर के निचले हिस्से में रेड एक्सेंट दिया गया है, जबकि बोनट पर रेड कलर की पट्टी लगाई गई है। साइड प्रोफाइल में ओरिजनल व्हील कैप की जगह पर आफ्टर मार्केट व्हील कैप लगाए गए हैं। कार के विंडो के नीचे क्रोम इंसर्ट दिया गया है, जबकि डोर वाइजर में भी क्रोम इंसर्ट है। इसमें लगाई गई रूफ रेल और ओआरवीएम ब्लैक कलर में रखे गए हैं, जबकि रियर में हेडलाइट की तरह ही टेल लाइट्स पर भी ग्लॉस ब्लैक कलर की गार्निश की गई है।

इसके रियर बम्पर पर रिफ्लेक्टर लैंप, निचले हिस्से में एलईडी लाइट्स और फॉक्स क्वाड एग्जॉस्ट लगाए गए हैं। इसके अलावा इसके इंटीरियर को भी प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है। जानकारी के अनुसार इस पूरे मॉडिफिकेशन में कुल 65,000 रुपये का खर्च आया है।

मारुति वैगनआर भारत में दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है जिसमे 1.2 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, साथ ही यह CNG में भी आती है। वैगनआर की कीमत 4.5 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि वैगनआर टॉप मॉडल की कीमत 5.95 लाख रुपये है। इसके LXI और LXI (O) वेरिएंट (सीएनजी किट के साथ) की कीमत क्रमशः 5.25 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये है, यह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जबकि, 1.0-लीटर इंजन से लैस VXI और VXI (O) वेरिएंट (एएमटी गियरबॉक्स के साथ) की कीमतें क्रमशः 5.37 लाख रुपये और 5.44 लाख रुपये है।