
यहाँ हमारे पास मारुति विटारा ब्रेज़ा की एक सड़क हादसे की खबर है, जिसमें सवार सभी यात्री केवल मामूली चोटों के साथ बचने में सफल रहे हैं
भारत में मौतों के प्रमुख कारणों में से एक सड़क दुर्घटनाएं हैं और यहाँ हर साल 1,51,113 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है। देखा जाए तो मौत का यह आंकड़ा खतरनाक है, लेकिन राहत की बात यह भी है कि भारत में दुर्घटानाओं को कम करने के लिए कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत सुरक्षित कारों का विकास करना भी है।
हाल ही में, खरीदार भी वाहनों की सुरक्षा के महत्व से अवगत हो गए हैं, जहाँ एक भीषण मार्ग दुर्घटना में सभी यात्रि सुरक्षित निकले हैं। हम आपको यहाँ एक ऐसे हादसे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें शामिल कार अपने यात्रियों को बचाने में सुरक्षित रहती है।
दरअसल दुर्घटना में शामिल मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें चार यात्री सवार थे। यह दुर्घटना संभवतः दिसंबर 2019 में हुई थी, जिसका सटीक विवरण या दुर्घटना की परिस्थितियों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह कार दुर्घटना होने के बाद सड़क से कम से कम 20 फीट नीचे गिर गई थी।
बताया जा रहा है कि नियंत्रण खोने के बाद कार दो बार पलटी भी है, जिसमें यात्रियों को कोई बड़ी चोट नहीं लगी है और सभी यात्रि सुरक्षित निकल गए थे। यह हादसा महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था, जिसकी तस्वीरें शुभम कदम ने साझा की है। इन तस्वीरों में कार की हालत भी बेहतर तरीके से देखी जा सकती है। कार का फ्रंट हिस्सा खासकर बाईं ओर से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा बोनट दोनों तरफ से झुक गया है। सामने की विंडस्क्रीन भी टूट गई है और छत को भी काफी नुकासन पहुंचा है। ओआरवीएम भी टूट गए हैं।
इसके अलावा रियर विंडस्क्रीन भी टूट गई है, जबकि पार्सल ट्रे को इसमें से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। रियर क्वार्टर ग्लास और टेललाइट्स भी टूटे हुए हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि यात्री केबिन काफी हद तक बरकरार है और यही वजह है कि अंदर रहने वाले यात्री ज्यादातर सुरक्षित थे।
बता दें कि यह ब्रेजा का पुराना यानि बीएस4 मॉडल है, जिसे पावर देने के लिए 1.3-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया था। यह इंजन 90 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल थे। इस इंजन को इस साल की शुरुआत में बंद कर दिया गया था, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल के साथ 1.5-लीटर SHVS पेट्रोल इंजन लाया गया है।