भारत में मारुति सुजुकी Vitara Brezza की बिक्री हुई 6 लाख यूनिट के पार

Maruti Vitara Brezza 6 Lakh sales

मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा ने बाजार में आने के पाँच साल के भीतर छह लाख यूनिट की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है और वर्तमान में इसे केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने ऑटो एक्सपो 2016 में अपनी प्रमुख एसयूवी मारूति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) का अनावरण किया था और लॉन्च होने के बाद इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपने सेगमेंट में फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) को न केवल चुनौती दी, बल्कि नया बेंचमार्क भी सेट कर दिया।

विटारा ब्रेज़ा की मार्केट में शुरूआत काफी धमाकेदार रही थी और एक साल से भी कम समय में इसकी बिक्री का आंकड़ा 1 लाख यूनिट के पार पहुँच गया था, जबकि अगले आठ महीनों में इसकी सेल्स वॉल्यूम की संख्या दोगुनी हो गई। नए प्रतियोगियों के आगमन के बीच विटारा ब्रेज़ा की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ी और जुलाई 2018 तक तीन लाख की बिक्री हासिल हो गई थी।

इस पाँच-सीटर कार ने अपने सेल्स वॉल्यूम को आगे भी जारी रखा और फरवरी 2019 में चार लाख यूनिट के पार हो गई, जबकि अब 6 लाख तक का बिक्री का आंकड़ा प्राप्त करने में दो साल से भी कम समय लगा। कंपनी ने बाजार की शुरुआत के चार साल बाद 2020 ऑटो एक्सपो में फेसलिफ्टेड विटारा ब्रेज़ा को पेश किया था और इसके चलते 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन की शुरुआत हुई।

यह कार पहले 1.3-लीटर चार-सिलेंडर DDiS 200 डीजल इंजन से 90 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क उत्पन करता था और इसे पाँच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया था, लेकिन इस इंजन को बंद कर दिया गया। वर्तमान में कार का पेट्रोल इंजन से संचालित है जो 104.7 पीएस की अधिकतम पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे पाँच-स्पीड मैनुअल और चार-स्पीड टॉर्क कनवर्टर स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

भारत में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7.39 लाख रूपए से लेकर 11.40 लाख (एक्स-शोरूम) है और इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वेरिएंट में पेश किया गया है। अपडेट ब्रेजा को इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, अपग्रेड एलईडी फॉग लैंप्स, नए डिजाइन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील और अन्य मामूली कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल प्राप्त हुआ।

कार को तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसमें मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड, मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ टॉर्क ब्लू और ऑटम ऑरेंज रूफ के साथ ग्रेनाइट ग्रे शामिल है, जबकि इंटीरियर में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ सात इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है।