नवंबर 2021 में मारूति विटारा ब्रेजा बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी

2020-vitara-brezza-customised-4-e1586504017476

नवंबर 2021 में मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा 10,760 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है

नवंबर 2021 में मारूति सुजुकी ने कुल मिलाकर 1,39,184 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 1,53,223 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 9.16 फीसदी की गिरावट है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि मारूति सुजुकी की कुल बिक्री में 113,017 यूनिट घरेलू बाजार के लिए है और 4,774 यूनिट टोयोटा को आपूर्ति की गई है। बाकी 21,393 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया गया है।

मारूति सुजुकी की बिक्री में गिरावट का सबसे बड़ा कारण सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी रही, जिसके कारण न केवल कारों का उत्पादन प्रभावित हुआ, बल्कि इनकी डिलीवरी में भी देरी हुई है। हालांकि बिक्री में गिरावट के बाद भी मारूति सुजुकी की कई ऐसी कारें रही, जिन्होंने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

इस इंडो जापानी कार निर्माता की जिस कार ने सबसे ज्य़ादा वृद्धि दर्ज की है, वह मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा रही। पिछले महीने यानि नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में विटारा ब्रेजा की 10,760 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 7,838 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 37.2 प्रतिशत की वृद्धि है।Vitara Brezza Petrolइस बिक्री के साथ मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा न केवल अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है, बल्कि पिछले महीने यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही, क्योंकि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा की 10,300 यूनिट बेची गई है, तो वहीं किआ सेल्टोस की 8,659 यूनिट की बिक्री हुई है।

नवंबर 2021 में ब्रेजा के सीधे प्रतिद्वंदियों की बिक्री की बात की जाए तो केवल टाटा नेक्सन ही 9,831 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 कारों की सूची में शामिल रही और इसकी बिक्री ब्रेजा के काफी क्लोज रही, वहीं हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारें टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाईं।2020 vitara brezza customised 1 1189x720 1बता दें कि मारूति सुजुकी अगले साल की शुरूआत में ब्रेजा को नया जेनरेशन अपग्रेड देने जा रही है, जिसके कारण एसयूवी के एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में बड़े पैमाने पर अपडेट होंगे। फीचर्स के रूप में कार को नए डिजाइन वाला डैशबोर्ड, एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ नया बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की अपेक्षा की जा सकती है। मौजूदा 1.5-लीटर, एनए, पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा।