2023 में मारुति, टोयोटा, हुंडई और टाटा लॉन्च करेंगी पैसा वसूल कॉम्पैक्ट एसयूवी

maruti jimny 5 door

भारत में साल 2023 में मारुति, टोयोटा, टाटा और हुंडई जैसे निर्माता कुल मिलाकर 5 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिसके माध्यम से ये अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएंगे

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का लगातार विस्तार हो रहा है और यह दौड़ खत्म नहीं होने वाली है, क्योंकि इस साल भी देश में इस सेगमेंट में काफी गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मारुति सुजुकी, टोयोटा, टाटा और हुंडई जैसे कई ब्रांड अपनी बाजार हिस्सेदारी को मजबूत करने के लिए नए मॉडल लाएंगे। यहाँ आपको उन 5 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा।

1. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने पिछले महीने 2023 ऑटो एक्सपो में जिम्नी के साथ शुरुआत की थी और इसे अप्रैल में पेश किया जाएगा। यह कार बलेनो पर आधारित होगी और इस कूप एसयूवी के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो गई हैं। यह कार ब्रांड के परिचित हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और मैनुअल और एएमटी विकल्पों के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इसका डिजाइन व फीचर्स काफी हद तक ग्रैंड विटारा से लिए गए हैं।

2. मारुति सुजुकी जिम्नी

भारत में ब्रांड के पोर्टफोलियो में मारुति सुजुकी जिम्नी फ्रोंक्स के ऊपर स्थित होगी। हालांकि एक सब-फोर-मीटर एसयूवी होने के नाते यह लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर एसयूवी आगामी महिंद्रा थार 5-डोर और फोर्स गुरखा 5-डोर से मुकाबला करेगी। इसका आकार तीन डोर वाली जिम्नी की तुलना में बड़ा है और यह 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसे 5-स्पीड एमटी व 4-स्पीड एटी के साथ जोड़ा जाएगा, जो कि सभी चारों व्हील को पावर देगा। इसके मई 2023 के आसपास लॉन्च होने की संभावना है।

3. टोयोटा कूप एसयूवी

टोयोटा भी आगामी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित एक नई कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे इस साल की दूसरी छमाही में पेश किए जाने संभावना है। इस 5-सीटर कार में डोनर मॉडल से अलग डिजाइन होगा, लेकिन पावरट्रेन विकल्प और फीचर्स समान रहेंगे। यह कार बंद हो चुकी अर्बन क्रूजर की जगह लेने का कार्य करेगी।

4. हुंडई माइक्रो एसयूवी

हुंडई कथित तौर पर इस साल के अंत में एक नई माइक्रो एसयूवी लाएगी, जिसका कोडनाम एआई3 है। इस 5-सीटर कार का डिजाइन कैस्पर से प्रेरित होगा और ग्रैंड आई10 निओस वाले प्लेटफॉर्म के संशोधित वर्जन पर आधारित होगी। यह कार 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल व एएमटी ट्रांसमिशन शामिल होगा।

5. टाटा पंच सीएनजी

टाटा मोटर्स भारत में अपनी पंच के सीएनजी वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो कि भारत की पहली ट्विन-सिलेंडर तकनीक वाली सीएनजी कार होगी। टाटा पंच सीएनजी के सीएनजी सेगमेंट में एक मजबूत प्रभाव डालने की उम्मीद है और इसके 2023 के अंत तक शोरूम में पहुंचने की उम्मीद है। इसे पावर देने के लिए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलेगा।