मारुति अगले साल भारत में लॉन्च करेगी 3 नई कारें – जिम्नी, YTB एसयूवी कूप

maruti suzuki jimny

मारुति सुजुकी 2023 ऑटो एक्सपो में अपने आने वाले 2 नए मॉडलों का ग्लोबल डेब्यू कर सकती है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अगले कैलेंडर वर्ष में अपनी नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और तीन नए मॉडलों को अलग-अलग सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको उन सभी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मारूति सुजुकी द्वारा भारतीय बाजार में अगले साल ल़ॉन्च किया जाएगा।

1. मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर

इंडियन-स्पेक मारूति सुजुकी जिम्नी जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में अपना डेब्यू कर सकती है और इसमें ग्लोबल-स्पेक जिम्नी सिएरा 3-डोर की तुलना में ज्यादा लंबा व्हीलबेस होगा। इस तरह यह 3-डोर मॉडल से ज्यादा बड़ी होगी और केबिन में यात्रियों को ज्यादा स्पेस मिलेगा। यह एसयूवी ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ साथ ज्यादा व्यावहारिक भी होगी।

मारूति सुजुकी जिम्नी को स्टैंडर्ड के रूप में 4WD सिस्टम के साथ 1.5-लीटर चार-पॉट पेट्रोल इंजन मिलेगा और इसका मुकाबला आगामी महिंद्रा थार 5-डोर और फोर्स गुरखा 5-डोर से होगा। जिम्नी को कई एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे और यह कनेक्टेड कार टेक और अन्य प्रीमियम तकनीकों के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी।

2. मारुति सुजुकी YTB एसयूवी कूप

मारुति सुजुकी 2023 ऑटो एक्सपो में बलेनो हैचबैक पर आधारित वाईटीबी क्रॉस का भी डेब्यू कर सकती है और यह वर्तमान में विकास और परीक्षण के स्टेज पर है। यह कार ​​बलेनो के साथ अपने प्लेटफॉर्म और सुविधाओं को साझा करेगी, लेकिन इसका डिजाइन ग्रैंड विटारा से प्रेरित होगा। इसमें एक विशिष्ट कूप जैसी रूफ होगी।

मारुति सुजुकी YTB एसयूवी कूप को पावर देने के लिए 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि बलेनो आरएस में भी ड्यूटी करता था, जो 100 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क विकसित करता था। इसके अलावा यह 1.2-लीटर पेट्रोल या 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी या नहीं? यह अभी अज्ञात है। इसे नौ इंच का टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

3. मारुति सुजुकी सी-एमपीवी

टोयोटा भारत में 25 नवंबर को इनोवा हाइक्रॉस का डेब्यू करेगी और संभवत: 2023 की शुरुआत में यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कथित तौर पर यह मारूति सुजुकी के लिए पहला टोयोटा का रिबैज मॉडल बन जाएगा और इसे कंपनी मारुति सुजुकी को आपूर्ति करेगी। हालाँकि इनोवा हाइक्रॉस के मुकाबले इसके एक्सटीरियर में कुछ संशोधन होगा और इसे एक स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलेगा।