भारत में Maruti Swift Facelift इसी महीने होगी लॉन्च

Maruti Swift Facelift

डिजाइन में बदलाव के अलावा मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को 1.2 लीटर का अधिक शक्तिशाली पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है

मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक है। इसकी सस्ती कीमत, सुंदर डिजाइन और किफायती इंजन के लिए इसे धन्यवाद दिया जा सकता है। स्विफ्ट वर्तमान में अपनी तीसरी पीढ़ी में है, जिसे 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था। निर्माता जल्द ही इस कार को मिड लाइफ रिफ्रेश देने जा रही है।

डीलर सूत्रों की मानें तो मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को 17 या 18 फरवरी 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हम बहुत जल्द इस पर निर्माता के आधिकारिक बयान की उम्मीद करते हैं। फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में भारत में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, तब इस कार के भारत में लॉन्च करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

स्विफ्ट फेसलिफ्ट के एक्सटेरियर डिज़ाइन में कुछ बदलाव होंगे और इसमें एक नया हनीकॉम्ब मेश और बीच में एक हॉरिजेंटल स्लैट के साथ एक रेस्टलेड फ्रंट ग्रिल मिलेगा। कार के अलॉय व्हील को नया डिज़ाइन मिलने की भी उम्मीद है, जबकि सबसे परिवर्तन हुड के तहत होगा।

2020 swift facelift-2

वर्तमान मॉडल 1.2-लीटर चार-सिलेंडर K12M इंजन से संचालित है, जो 83hp की पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है, लेकिन नया इंजन K12N DualJet यूनिट होगा और 90hp की पावर (7hp की बढ़त) और टॉर्क 113Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्प पहले की तरह ही रहेंगे, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी शामिल होंगे।

अपडेटेड पावरट्रेन के साथ फेसलिफ्ट एडिशन आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ-साथ मारुति डिजायर की भी पेशकश करेगा, जो कि कार के माइलेज को बढ़ाने के साथ-साथ उत्सर्जन को भी कम करने में मदद करेगा। वाहन के केबिन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, और सुविधाओं और उपकरणों की सूची भी अपरिवर्तित रहेगी।

maruti swift facelift

वर्तमान में मारूति स्विफ्ट की कीमत 5.49 लाख रूपए से लेकर 8.02 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। इसलिए फेसलिफ्ट मॉडल के आने के बाद इसकी कीमतों में मामूली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में यह कार पहले की तरह हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios), फोर्ड फिगो (Ford Figo) और टाटा टियागो (Tata Tiago) से मुकाबला करती रहेगी।