मारुति सुजुकी YTB और 5-डोर जिम्नी अगले साल के मध्य तक होगी लॉन्च, मिलेंगे गजब के फीचर्स

Maruti-Suzuki-YTB-Baleno-Cross-Rendered

मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में दो नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनके 2023 ऑटो एक्सपो में डेब्यू होने की संभावना है

अब से एक महीने बाद ग्रेटर नोएडा में 11 जनवरी से ऑटो एक्सपो 2023 की शुरूआत होगी और यहाँ भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी एक नहीं, बल्कि दो नए मॉडलों को पेश करेगी, जिसमें पहली बहुप्रतीक्षित जिम्नी 5-डोर एसयूवी होगी, जबकि दूसरी बलेनो पर आधारित एक नई एसयूवी कूपे होगी। इन दोनों मॉडलों को मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।

भारत में जनवरी 2023 में जिम्नी 5-डोर को पहली बार पेश किया जाएगा, जबकि इसकी कीमतों की घोषणा अगले साल के मध्य तक की जाएगी। वहीं मारूति YTB एसयूवी कूप खरीददारों के लिए अगले साल की पहली तिमाही तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। जिम्नी उचित ऑफ-रोड वाहन होने के साथ-साथ एक लाइफस्टाइल एसयूवी भी होगी और इसका मुकाबला आगामी 5-डोर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा 5-डोर से होगा।

नई जिम्नी भारत और जापान में निर्मित 3-डोर वर्जन के विपरीत आकार में बड़ी होगी और इसे घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए भी निर्मित किया जाएगा। वहीं ऑटो एक्सपो में डेब्यू करने वाली मारुति की दूसरी कार एक मास-मार्केट पेशकश होगी और पिछले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हुई मारुति फ्यूचरो ई कॉन्सेप्ट का उत्पादन वर्जन होगी। फिलहाल कंपनी ने इस एसयूवी कूप को YTB कोडनेम दिया है।

maruti suzuki jimnyनई मारूति सुजुकी YTB बलेनो के साथ अपने हार्टएक्ट प्लेटफार्म, बॉडी पार्ट और अधिकांश इंटीरियर को साझा करेगी। हालाँकि इसकी अपनी खुद की भी एक पहचान होगी और इसकी मार्केटिंग अलग नेमप्लेट के साथ की जाएगी। इस कार के साथ ब्रांड का बंद हो चुका 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन भी अपनी वापसी करेगा। यह इंजन पिछले जनरेशन वाली बलेनो के साथ उपलब्ध था।

मारूति सुजुकी YTB अगले साल बिक्री पर जाने वाली पहली पूरी तरह से नई मारुति मॉडल होगी। ब्रांड के लिए तीसरा महत्वपूर्ण लॉन्च एक नई तीन-पंक्ति एमपीवी होगी, जो टोयोटा द्वारा आपूर्ति की जाएगी और हाल ही में अनावरण किए गए इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी। यह मॉडल ग्रैंड विटारा के ऊपर होगा और भारत में मारुति की सबसे महंगी पेशकश होगी।

2023 maruti baleno cross-4मारुति की इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित C-MPV को भी फेस्टिव सीजन में जिम्नी के बाद लॉन्च किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त मारुति सुजुकी साल 2024 में किसी भी समय स्विफ्ट और डिजायर के भी नए जेनरेशन को पेश करने की तैयारी कर रही है। दोनों मॉडलों के इंटीरियर व एक्सटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा और ये स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होंगे।